scriptPublic Holidays: सितंबर में मिलेंगी खूब छुट्टियां, बना सकते हैं टूर पैकेज | September month Public Holidays full date list know why when Bank School offices remain closed | Patrika News
भोपाल

Public Holidays: सितंबर में मिलेंगी खूब छुट्टियां, बना सकते हैं टूर पैकेज

Public Holidays: सितंबर के महीने में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपको खुश कर सकती है..क्योंकि सितंबर 2024 में 9 दिन के सार्वजनिक अवकाश रहेंगे…

भोपालAug 27, 2024 / 01:11 pm

Sanjana Kumar

public holidays

सितंबर के महीने में 9 दिन रहेगी छुट्टी…

Public Holidays in September 2024: मौसम भी खुशनुमां है और सितंबर महीने का आगाज भी… तो क्यों ना सितंबर में घूमने की प्लानिंग की जाए… या हो सकता है कि आप पहले से ही कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हों, तो आपको बता दें कि सितंबर ( September 2024) के पहले सप्ताह (First week of September Month) में एक साथ 2 और दूसरे सप्ताह (September 2024 Second Week) में एक साथ 4 दिन का और चौथे सप्ताह में फिर 2 दिन का टूर पैकेज बनाकर आप घर से निकल सकते हैं और फुल मस्ती कर सकते हैं।
दरअसल अगस्त से शुरू हुए सावन उत्सव के बाद से देशभर में तीज-त्योहार का सीजन शुरू हो गया है। रक्षाबंधन के बाद 26 अगस्त को जन्माष्टमी और अब सितंबर में कई तीज-त्योहारों के चलते, स्कूल, बैंकों, कार्यालयों में कई दिन के अवकाश रहेंगे।
इन अवकाशों के बीच लगातार दो और फिर लगातार चार दिन की छुट्टी भी मिल रही है। इसीलिए आप सितंबर में पूरा टूर पैकेज प्लान कर सकते हैं। यहां देखें सितंबर में छुट्टियों की पूरी लिस्ट, सितंबर 2024 (September month 2024 public holidays llist) में कुल कितनी छुट्टियां, कितने दिन बंद और कब बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और ऑफिस…

7 और 8 सितंबर को लगातार 2 दिन छुट्टी

7 सितंबर शनिवार के दिन गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाएगा। इसलिए इस दिन मध्य प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं 8 सितंबर को रविवार की छुट्टी रहने से एक साथ 2 दिन का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
public holidays list

13 से 16 सितंबर तक 4 दिन की लगातार छुट्टी

सितंबर महीने में 13 तारीख को रामदेव जयंती के कारण स्कूल और बैंक के साथ ही सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं 14 तारीख को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में और सरकारी कार्यालयों में छुट्टी रहेगी।
15 सितंबर को रविवार के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा और 16 सितंबर को ईद-ए-मिलादुन्नबी त्योहार के कारण स्कूलों, बैंकों और सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

एक साथ 9 छुट्टियों में 3 टूर पैकेज

इस तरह सितंबर के पहले सप्ताह में 2 दिन का, दूसरे सप्ताह में एक साथ 4 दिन का और चौथे वीक में फिर 2 दिन का हॉली डे पैकेज बन रहा है। ऐसे में आप इन 8 छुट्टियों में घूमने की शानदार प्लानिंग कर सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / Public Holidays: सितंबर में मिलेंगी खूब छुट्टियां, बना सकते हैं टूर पैकेज

ट्रेंडिंग वीडियो