भोपाल

MP का किंगमेकर : सियासी घमासान के बीच मप्र के 64 सालों के इतिहास में सिंधिया राजवंश की भूमिका

सिंधिया परिवार: किंगमेकर की भूमिका निभाता रहा है ये राजपरिवार scindia family

भोपालMar 17, 2020 / 05:22 pm

दीपेश तिवारी

Scindia Family is always Kingmaker in madhya pradesh

भोपाल। सिंधिया परिवार से जुड़ी यूं तो कई बातेंं प्रचलित हैं, लेकिन भारतीय राजनीति में हमेशा ही सिंधिया परिवार काफी मजबूत रहा है। खास तौर से मध्यप्रदेश की राजनीति में तो ये परिवार कई बार किंगमेकर भी भूमिका में भी रह चुका है।

यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मध्यप्रदेश की राजनीति में मुख्यमंत्री की कुर्सी भले ही अब तक सिंधिया परिवार से दूर बनी रही हो, लेकिन यह भी सच्चाई है कि मप्र के 64 सालों के इतिहास में इस परिवार ने कई बार किंगमेकर की भूमिका निभाई है।

MUST READ : सिंधिया के चलते-यहां देखें कांग्रेस छोड़ने वालों की लिस्ट

वहीं इस समय सियासी घमासान के बीच राजमाता विजयराजे और स्व. माधवराव के बाद अब इस परिवार की तीसरी पीढ़ी के ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश के सियासी कैनवास पर बदलाव की नई लकीरें खींचने की तैयारी में हैं।

60-70 के दशक से हुई निर्णायक हस्तक्षेप की शुरुआत…
भोपाल के सत्ताकेंद्र में रहे ग्वालियर के इस पुराने राजपरिवार के निर्णायक हस्तक्षेप की शुरुआत 60-70 के दशक से तब से हुई, जब कांग्रेस के खांटी नेता द्वारका प्रसाद मिश्रा मुख्यमंत्री पद पर थे। उस वक्त राजमाता विजयराजे सिंधिया ग्वालियर से लोकसभा की कांग्रेस सांसद थीं। एक ही दल में होने के बावजूद दोनों ही नेताओं के बीच मतभेद गहरे होते चले गए।

MUST READ : MP में सत्ता परिवर्तन पर ग्वालियर महल की सक्रियता

https://www.patrika.com/bhopal-news/jyotiraditya-scindia-jai-vilas-palace-roles-amid-change-of-power-in-mp-5902652/
इस मतभेद में ग्वालियर में छात्र आंदोलन ने भी घी का काम किया, जिसके चलते राजमाता सिंधिया करीब तीन दर्जन विधायकों को लेकर अलग हो गईं।
इस दौरान जनसंघ के समर्थन के बावजूद राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने खुद मुख्यमंत्री का पद न लेते हुए, कांग्रेस के बागी हुए वरिष्ठ विधायक गोविंद नारायण सिंह को संयुक्त विधायक दल की सरकार का मुख्यमंत्री बनवा दिया। इसके बाद सन् 1977 से 1990 में राजमाता ने जनता पार्टी व भाजपा नेतृत्व से मिले सीएम बनने के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए कैलाश जोशी व सुंदरलाल पटवा के नाम प्रस्तावित किए।
MUST READ : सिंधिया परिवार का कांग्रेस में सफर

https://www.patrika.com/bhopal-news/scindia-family-s-journey-in-congress-know-when-and-why-its-broke-5879321/
एकबार फिर आया 1989 में किंगमेकर की भूमिका निभाने का मौका…
इन सब के बाद सिंधिया परिवार के लिए किंगमेकर की भूमिका निभाने का मौका जनवरी 89 में एकबार फिर आया। इस समय राजीव गांधी माधवराव सिंधिया को केंद्र से प्रदेश की राजनीति में भेजकर मुख्यमंत्री बनाने का मन पक्का कर चुके थे, लेकिन स्व. अर्जुन सिंह, दिग्विजय सिंह व शुक्लबंधुओं का खेमा माधव के नाम पर एकमत नहीं हो सका।
MUST READ : 27 बार सांसद दे चुका है सिंधिया राजघराना

https://www.patrika.com/bhopal-news/royal-family-scindias-story-in-politics-vijayaraje-to-jyotiraditya-5876839/
सिंधिया से ही मांगा : अपनी जगह दूसरा वैकल्पिक नाम…
इस पर स्व. राजीव गांधी ने माधवराव सिंधिया से ही अपनी जगह दूसरा वैकल्पिक नाम मांगा और इस तरह मोतीलाल वोरा मुख्यमंत्री बन। मोतीलाल वोरा माधवराव के आगे नतमस्तक थे और उनकी सरकार को मोती—माधव एक्सप्रेस कहा जाता था।

madhav rao and rajiv gandhi
प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों ने एकबार फिर ग्वालियर के सिंधिया परिवार को किंगमेकर की भूमिका में लाकर खड़ा कर दिया है। यह निर्विवाद तथ्य है कि सवा साल बाद यदि भाजपा प्रदेश की सत्ता में वापसी करती है तो इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया की ही अहम भूमिका होगी।

Hindi News / Bhopal / MP का किंगमेकर : सियासी घमासान के बीच मप्र के 64 सालों के इतिहास में सिंधिया राजवंश की भूमिका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.