ये भी पढ़े: कोरोना: कल होगा फैसला, होली पर लॉकडाउन रहेगा या नहीं !
CM ने दिए संकेत, नहीं खुलेंगे स्कूल
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में आम का पौधा लगाने के बाद प्रदेश की जनता को संबोधित किया। स्कूलों के खुलने को लेकर सीएम का कहना है कि कोविड-19 की ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए स्कूल नहीं खोले जाएंगे। माना जा रहा है कि प्रदेश में आठवीं तक के स्कूल 1 अप्रैल से नहीं खुलेंगे। उनका कहना है कि लगातार कोरोना केस समय बढ़ोतरी हो रही है। ऐसी परिस्थिति में स्कूल को खोला जाना सही नहीं है।
वहीं इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा नए सत्र से 1 से 8वीं तक के स्कूल खोलने की बात कही गई थी। जिसके बाद आदेश के 2 दिन बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि 1 अप्रैल से स्कूल खोलने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक रिव्यु मीटिंग भी किया जाएगा।