स्कूल वैन एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा के अनुसार इज्तिमा की दुआ के दिन वैन चालक परंपरागत रूप से छुट्टी रखते आए हैं। ऐसे में सोमवार को स्कूली वाहनों के 5 हजार से ज्यादा चालकों के छुट्टी पर रहने का अनुमान है। हालांकि स्कूलों का अवकाश नहीं है, इसलिए वैन ड्राइवरों ने ज्यादातर अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी है।
यह भी पढ़ें: पहली बार बना 5 लाख स्क्वायर फीट का विशाल पंडाल, शुरु हुई पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा
स्कूल-कॉलेज बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल सरवर ने भी यही बात दोहराई है। उनका कहना है कि सोमवार को स्कूल तो लगेंगे पर दुआ के बाद पुराने शहर में जबर्दस्त ट्रैफिक रहेगा। ऐसे में करीब 350 बसों की आवाजाही प्रभावित होगी। हालांकि ड्राइवर जाएंगे जरूर। नए भोपाल में बस संचालन सामान्य रूप से होता रहेगा।
बताया जा रहा है कि भोपाल के करीब 90 प्रतिशत स्कूली वाहन चालक सोमवार को अवकाश पर रहेंगे। पुराने शहर के नादरा बस स्टैंड, भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज, बोगदा पुल, लालघाटी चौराहा आदि जगहों पर अन्य वाहन चालक भी जाने से बचेंगे। स्कूल वाहनों की सुविधा केवल नए भोपाल में ही मिल सकेगी।
इज्तिमा में शामिल होने देशभर से बड़ी संख्या में लोग भोपाल आए हैं। 2 दिसंबर को दुआ की नमाज के साथ ही इसका समापन होगा जिसके बाद पुराने भोपाल इलाके में भारी ट्रैफिक होने की आशंका है। कार्यक्रम स्थल से लाखों लोग रेलवे स्टेशन और पुराने शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंचेंगे जिससे रास्ते जाम हो जाएंगे।