scriptSBI देने जा रहा है ग्राह‍कों को दो खास तोहफे, जानिये किसे क्या लाभ होगा | SBI special gifts to their customers soon | Patrika News
भोपाल

SBI देने जा रहा है ग्राह‍कों को दो खास तोहफे, जानिये किसे क्या लाभ होगा

SBI special gifts : करोड़ों ग्राह‍कों को जल्द मिलेंगे ये दो खास तोहफे…

भोपालSep 04, 2019 / 05:05 pm

दीपेश तिवारी

SBI देने जा रहा है ग्राह‍कों को दो खास तोहफे, जानिये किसे क्या लाभ होगा

SBI देने जा रहा है ग्राह‍कों को दो खास तोहफे, जानिये किसे क्या लाभ होगा

भोपाल। बैंकों पर लगातार गिरते विश्वास के बीच स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। इसके अनुसार देश का सबसे बड़ा बैंक यानि SBI जल्द ही अपने ग्राहकों को दो खास तोहफे देने की तैयारी में है।
स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया इन तोहफों के माध्यम से ग्राहकों को कई खास सुविधाएं देगा, वहीं अपनी साख को भी ग्राहकों के बीच कायम रखेगा। इन दो तोहफों में पहला तोहफा रुपे क्रेडिट कार्ड का होगा वहीं दूसरे तोहफे के रूप में बैंक अपने ग्राहकों को एसबीआई कार्ड से शेयर खरीदने की क्षमता देगा।
MUST READ : SBI के ये नंबर हैं आपके लिए बहुत काम के… जानिये ये मिलेगी सुविधा

एसबीआई के ये दो उपहार या यूं कहें ये खास तोहफे मध्य प्रदेश में उसके विभिन्न ग्राहकों के साथ ही पूरे देश में उसके ग्राहकों को दिए जाएंगे।
जिसके बारे में जानकारी सामने आने पर MP के एसबीआई के उपभोक्ताओं ने इसे अच्छी पहल बताया है। ग्राहकों के मुताबिक जहां एक ओर हमें लगातार बढ़ रही महंगाई से कुछ राहत मिल सकेगी।
वहीं जो लोग शेयर खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं,उन्हें भी एसबीआई के इन तोहफों से सीधा फायदा होगा।

MUST READ : 2019 SBI clerk result : बस एक क्लिक मेंऐसे जानें अपना रिजल्ट
मिलने वाले हैं ये तोहफे...
1. पहला बड़े तोहफे के रूप में एसबीआई का रुपे क्रेडिट कार्ड है। बताया जाता है कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एसबीआई कार्ड जल्द ही रुपे क्रेडिट कार्ड पेश करेगी।
सामने आ रही जानकारी के अनुसार एसबीआई जल्द ही (रुपे आधारित क्रेडिट कार्ड) पेश करने जा रहे हैं। इसमें अब भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के स्तर पर एक आखिरी समझौता होना बाकी रह गया है। वहीं सूत्रों के अनुसार एनपीसीआई इसे किसी भी दिन भेज सकता है और ऐसे में बैंक कुछ उत्पाद पेश करना जारी कर देंगा।’’ सामने आ रही सूचनाओं के मुताबिक रुपे क्रेडिट कार्ड को चालू वित्त वर्ष में पेश कर दिया जाएगा।
ऐसे समझें रुपे कार्ड
यह एक पेमेंट गेटवे प्रणाली है जो यूपीआई, आईएमपीएस और भीम एप जैसे कई भुगतान विकल्प उपलब्ध कराती है। रुपे कार्ड को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने 2012 में लॉन्‍च किया था।
MUST READ : बैंक खाता धारकों के लिए खास खबर: इस एक लापरवाही से बचें वरना गंवा बैठेंगे अपना सारा पैसा

जानकारी के अनुसार अभी एसबीआई अपने एक तिहाई से भी ज्यादा कार्ड, रुपे कार्ड में जारी करता है। ज्ञात हो कि अभी रुपे कार्ड सिंगापुर, भूटान में मान्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में शुरू किया।
ये होगा फायदा…
– इस कार्ड पर 2 लाख रुपए तक की फ्री एक्सीडेंटल इन्श्योरेंस की सुविधा मिलती है।
– वहीं अन्य दूसरे कार्ड के मुकाबले इसकी प्रोसेसिंग फीस कम होती है। साथ ही इंटरनेशनल ट्रांजेक्‍शन के रेट भी इसमें कम हैं।

2. वहीं दूसरे तोहफे के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के SBI कार्ड ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स (IPO) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में आईपीओ आने के बाद आम लोग भी एसबीआई कार्ड के शेयर खरीद सकेंगे।
एसबीआई कार्ड को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार आईपीओ के जरिए बैंक 14 फीसदी चुकता शेयर (13.05 करोड़ शेयर) निकालने और 1,000 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करना चाहती है। ज्ञात हो कि भारतीय स्टेट बैंक की एबसीआई कार्ड में 74 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है।
ऐसे समझें आईपीओ को…
जब किसी कंपनी की ओर से पहली बार आम लोगों के बीच शेयर बेचने का जो प्रस्‍ताव दिया जाता है उस प्रक्रिया को आईपीओ कहते हैं।दरअसल जब किसी कंपनी को अतिरिक्त पूंजी की आवश्यकता होती है, तो वह आईपीओ जारी करती है।
इसके अलावा ये आईपीओ कंपनी उस वक्त भी जारी कर सकती है जब उसके पास पैसे की कमी हो और वह बाजार से कर्ज लेने की बजाए आईपीओ से पैसा जुटाना ज्यादा बेहतर समझती हो। वहीं लिमिटेड कंपनियों द्वारा ये आईपीओ इसलिए जारी किया जाता है जिससे वे शेयर बाजार में लिस्‍टेड हो सकें।
इधर, PNB और HDFC बैंक के ये नियम: ग्राहकों को देंगे झटका…

वहीं यदि आप आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) या एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए भी एक बड़ी खबर है। सामने आई जानकारी के अनुसार इन दोनों बैंकों में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) के जरिए निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए एक नियम बदल गया है। ऐसे में इस बदलाव का असर जल्द ही लाखों ग्राहकों पर पड़ सकता है।क्योकिं इन दोनों बैंकों के बदलाव 1 सितंबर से प्रभावी हो गए हैं।
दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी बैंक ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में बदलाव किया है। इसमें PNB ने 2 करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों को 0.50 फीसदी घटा दिया है। इस बदलाव के तहत अब बैंक 7-45 दिन के मैच्‍योरिटी टेन्‍योर वाले डिपॉजिट पर 4.5 फीसदी ब्याज देगा।
वहीं सीनियर सिटीजन के लिए इस अवधि में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 5 फीसदी की ब्‍याज दर दी जाएगी। जबकि पूर्व में इस अवधि वाले डिपॉजिट पर ब्याज दर क्रमश: आम लोगों के लिए 5 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 5.50 फीसदी थीं।
इसके अलावा 46-179 दिनों के लिए भी ब्याज दर 5.5 फीसदी है, जबकि सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 6 फीसदी होती है।

वहीं इसी तरह अन्य ज्यादा दिनों के मामले में भी ब्याज दर कम की गई है।
जबकि इससे पहले HDFC बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में कटौती की थी। अभी बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की FD पर बैंक 3.50 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक आम नागरिक से आधा फीसदी ज्यादा ब्याज देता है।

Hindi News / Bhopal / SBI देने जा रहा है ग्राह‍कों को दो खास तोहफे, जानिये किसे क्या लाभ होगा

ट्रेंडिंग वीडियो