यहां अप्लाइ करने के लिए उम्र सीमा रखी गई है। अभ्यार्थी 20 साल से कम होने चाहिए और अनारक्षित श्रेणी के अभियार्थी की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभियार्थी की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।
आवेदन पत्र भरने के लिए आयोग के वेबसाइट www.jssc.in या www.jssc.nic.in पर जाएं और Online Application for JHPCCE-2018 पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें। ये है सैलरी स्ट्रक्चर
परिधापक : 18000 – 41100 रूपए
महिला नर्स : 25500 – 58500 रूपए
पुरुष नर्स : 25500 – 58500 रूपए
मिश्रक : 29200 – 66600 रूपए
फार्मासिस्ट : 29200 – 66600 रूपए
एक्स-रे टेकनीशियन : 9200- 66600 रूपए
वहीं दूसरी तरफ MP में भी मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (VYAPAM) ने ‘जेल प्रहरी’ (कार्यपालिक) के 475 रिक्त् पदों पर आमंत्रित किए हैं। ऐसे उम्मीदवार जिनकी आयु 18 से 25 साल के बीच हो एवं जिन्होंने 10वीं या 12वीं पास किया हो आवेदन कर सकते हैं। नियुक्तियां मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में की जा सकती है।
पद की संख्या: 475
योग्यता: उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं कक्षा पास की हो।
उम्र सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए।
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा।
अंतिम तारीख: 25 अगस्त 2018
आवेदन फीस: जनरल उम्मीदवारों के लिए 570 रुपये और ओबीसी/SC/ST के लिए 320 रुपये है।
जॉब लोकेशन: मध्य प्रदेश
ऐसे करें आवेदन
VYAPAM की आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in पर कर सकते हैं। या एमपी आॅनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।