संविदा कर्मचारी अधिकारी काफी समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं जिन्हें अब राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सीपीआई इंडेक्स के आधार पर संविदा कर्मचारियों अधिकारियों के वेतन में 785 रुपए से लेकर 2535 रुपए तक की वृद्धि की गई है। वेतन में यह बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें : एमपी में प्रसिद्ध कथावाचक का देहांत, भजन गाते हुए गिर पड़े, सामने नाचते रहे भक्त इधर मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने राज्य सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई है। प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा है कि केंद्र सरकार ने देशभर के लिए सीपीआई इंडेक्स 5.39 तय किया लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने भारत सरकार के सीपीआई इंडेक्स की बजाए अपना सीपीआई इंडेक्स जारी किया। यह मनमर्जी नहीं चलेगी।
यह भी पढ़ें : एमपी में जमीन के सबसे बड़े फर्जीवाड़े में घिरे पटवारी, सख्त हुई सरकार मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अनुसार केंद्र सरकार के 5.39 प्रतिशत सीपीआई इंडेक्स को प्रदेश में भी जारी किया जाना था। महासंघ ने संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समान ही 3 प्रतिशत इंक्रीमेंट देने की भी मांग की है। इस संबंध में मुख्य सचिव को ज्ञापन देने की भी बात कही है।