भोपाल

सैफ अलीखान अस्पताल में भर्ती, अरबों की संपत्ति के मालिक हैं ‘भोपाली नवाब’

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती, भोपाल में है अरबों की संपत्ति, जरूर पढ़ें ये रोचक फैक्ट

भोपालJan 16, 2025 / 08:45 am

Sanjana Kumar

चाकू से हमले के बाद अस्पातल में भर्ती है भोपाली नवाब सैफ अली खान, भोपाल में है इनकी करोड़ों की संपत्ति

बॉलीवुड की दुनिया मुंबई से सैफ अली खान पर चाकू से हमले की बड़ी खबर आ रही है। लहूलुहान हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उनके परिजनों और शुभचिंतकों की टेंशन भी बढ़ गई। वे उनकी खैरियत की दुआ कर रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। ‘भोपाली नवाब’ सैफ अलीखान की शहर में अरबों की संपत्ति है। जरूर पढ़ें ये रोचक खबर
बता दें कि सैफ अली खान भोपाल के नवाब मंसूर अली खान पटौदी के इकलौते बेटे हैं और भोपाल में उनकी अरबों की संपत्ति है।

राजधानी में अरबों की दौलत

आपको जानकर हैरानी होगी कि पुराने भोपाल की आधे से ज्यादा जमीन और आसपास के जंगलों को मिलाकर भोपाली नवाब सैफ अली खान और उनके परिवार के पास हजारों एकड़ जमीन है। ये लोग अक्सर अपनी प्रापर्टी की देखरख करने के लिए भोपाल आते हैं।
इसके अलावा कई संपत्तियों पर विवाद भी चल रहा है, जिसके सिलसिले में कोर्ट की तारीखों पर अपने दावे प्रतिदावों के लिए भी अक्सर आना-जाना लगा रहता है। उनकी बड़ी बेटी सबा अली औकाफ-ए-शाही के पेंडिंग कामों को निपटाने के लिए ज्यादातर भोपाल आती रहती हैं।

एक अरब से ज्यादा कीमत का है फ्लैग हाउस

भोपाल नवाब की ये वही प्रॉपर्टी है, जिस पर विवाद चल रहा है। इस फ्लेग हाउस में नवाबी दौर के कई एंटीक साजो-सामान भी रखे हुए हैं। जबकि कई रिश्तेदार इसका सामान तक निकालकर ले जा चुके हैं। इस फ्लैग हाउस की कीमत एक अरब से ज्यादा आंकी गई है।

यह है रॉयल पटौदी पैलेस

पटौदी के शाही खानदान की इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 800 करोड़ रुपए आंकी गई है। अब इसे हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है।

फिल्मों में दिखती हैं ये हवेलियां

नवाब खानदान की कई हवेलियां और कोठियां फिल्मों में भी नजर आती हैं। हरियाणा के पटौदी पैलेस में अक्सर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी होती रहती है। अब तक यहां मंगल पांडे, वीर ज़ारा, रंग दे बसंती और लव जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। चिकलोद कोठी पर भी अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती रहती है।

सुबह 3 बजे की घटना

सैफ अली खान पर चाकू से हमले की घटना गुरुवार सुबह 3 बजे की है। एक चोर सैफ के घर में घुस गया था। इसी दौरान कुछ नौकर जाग गए। उन्होंने शोर मचाया। सैफ अली खान की भी नींद टूट गई। वह बाहर आ गए। उन्होंने चोर को पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। वह घायल हो गए। घर के नौकर और कुछ सदस्य सैफ को अस्पताल लेकर गए। उन्हें भर्ती कराया गया। वहीं, घटना के बाद चोर फरार है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम उसे पकड़ने में जुट गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / सैफ अलीखान अस्पताल में भर्ती, अरबों की संपत्ति के मालिक हैं ‘भोपाली नवाब’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.