भोपाल की रहने वाली हैं हर्षा रिछारिया
बता दें सोशल मीडिया सेंसेशन हर्षा रिछारिया भोपाल की रहने वाली हैं। इसके माता-पिता भोपाल में ही रहते हैं। पिता दिनेश रिछारिया(Harsha Richhariya Wedding) कोई कामकाज नहीं करते। वहीं हर्षा की मां किरण रिछारिया अपना बुटीक चलाती हैं। यूपी के झांसी में 5वीं तक की पढाई के बाद हर्षा अपने परिवार संग भोपाल आ गईं। हर्षा ने यहीं से मॉडलिंग और एंकरिंग में अपना करियर शुरू किया था। पिछले कुछ सालों से हर्षा ने लाइमलाइट की चकाचौंध छोड़कर अध्यात्म का रुख कर लिया। हर्षा रिछारिया खुद को उत्तराखंड के स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज(Swami Kailasanand Giri Ji Maharaj) की शिष्य बताती हैं।किससे होगी शादी ?
मीडिया से बातचीत के दौरान हर्षा रिछारिया(Harsha Richhariya Wedding) के पिता दिनेश रिछारिया ने सनसनीखेज खुलासा किया है। दिनेश रिछारिया ने कहा कि, ‘हम बेटी की शादी को लेकर बहुत गंभीर हैं। इसके लिए दो लड़के भी देखे गए है। एक लड़का देहरादून का है और दूसरा नासिक में रहता है। रिश्ता फाइनल होते ही हम अपनी बेटी की शादी कर देंगे।’उन्होंने आगे कहा कि, हमारे परिवार ने बहुत संघर्ष किया है। मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी खुश रहे। वहीं शादी के सवाल पर हर्षा की मां किरण ने कहा कि, जब हम दूसरों की बेटियों को शादी का जोड़ा पहनाते है तो अपनी बेटी को क्यों नहीं पहनाएंगे? हालांकि हर्षा ने अभी तक किसी भी लड़के को पसंद करने की बात नहीं की है।