पढ़ें ये खास खबर- मोदी-शाह के संरक्षण में जाने पर दिग्विजय की सिंधिया को शुभकामनाएं, कहा-‘ आप शाह या निर्मला की जगह लें’
दरअसल, डिप्टी सीएम पायलट ने एक ट्वीट में कहा कि, ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस से जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, मेरा मानना था कि पार्टी के भीतर ही इसका समाधान निकाला जाता।’ पायलट का इतना लिखना था कि, मानों ट्विटर यूजर्स को जैसे अपने मन में बन रहे सवालों के जवाब पाने का मौका मिल गया। ट्विटर पर लोगों ने तरह तरह के मीम्स बनाने शुरु कर दिये। यहां तक कि, कुछ ने तो पायलट से यहां तक पूछ लिया कि, आपकी भविष्य की तैयारी क्या है? इसके अलावा कुछ अन्य ट्वीट भी सामने आए, जिसके जरिये पायलट का मजाक बनाया गया।
पढ़ें ये खास खबर- EMOTION : ऐसे ही बेवफा नहीं हुए सिंधिया, इन दो तारीखों में छिपा है इसका राज
गहलोत के साथ पायलट की फोटो और पूछा…
एक यूजर ने पायलट की सीएम गहलोत के साथ की एक फोटो शेयर की, जिसपर लिखा था कि, कुर्सी छोड़ रहे हो या अमित शाह का फोन उठा लूं।
पढ़ें ये खास खबर- सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद हजारों नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस, आई इस्तीफों की बाढ़
सिंधिया के निर्णय को बता रहे सही
जबकि एक अन्य यीजर ने सचिन पायलट से ही सवाल करते हुए लिखा कि, अपने और गांधी परिवार के पहले देश को रखे। इससे आपको पता चलेगा कि सिंधिया का निर्णय सही था।