स्टॉक एक्सचेंजों को प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे की पब्लिक सेक्टर कंपनी का कहना है कि उसे इलेक्ट्रिसिटी लाइनों की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और टेस्टिंग के लिए जनरल कॉन्ट्रैक्ट कंडीशन पर एमपी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से ऑर्डर मिला है। कंपनी को ये ऑर्डर 24 महीनों में पूरा करना है, जबकि उन्हें ये ऑर्डर 106.37 करोड़ रुपए में दिया गया है।
यह भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूलों में मिलेगा फ्री एडमिशन, करना होगा ऑनलाइन लाटरी के लिए अप्लाई, आज शुभारंभ
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षैत्र विदुयुत वितरण कंपनी लिमिटेड राज्य सरकार के अधीन कार्य करने वाली एक बिजली वितरण कंपनी है। इस कंपनी की विद्युवत सेवाएं खासतौर पर मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में दी जाती है।
मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की दिसंबर वाली तिमाही में आरवीएनएल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6.24 फीसदी घटा है। इस तरह ये अब 358.57 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, बीते फाइनेंशियल ईयर की समान तिमाही पर गौर करें तो ये आंकड़ा 382.42 करोड़ रुपए था। इसके अलावा, 2024 के फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में शुद्ध बिक्री 6.4 फीसदी गिरकर 4,689.3 करोड़ रूपए रही, जबकि 1 साल पहले की तीसरी तिमाही में ये आंकड़ा 5,012.1 करोड़ रूपए था।
यह भी पढ़ें- स्टंटबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले सावधान! पुलिस की है आप पर नजर
बात करते हैं RVNL के शेयरों पर हुए एक साल के उतार चढ़ाव के बारे में। पिछले एक महीने के दौरान RVNL के शेयरों में करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि बीते 6 महीनों में स्टॉक ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में 22 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। वहीं, पिछले एक साल में इसने 251 फीसदी का मुनाफा दिया है। पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 1500 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है।