दरअसल, सोमवार के दिन एक मराठी टीवी चैनल पर यह खबर चली कि क्या सुमित्रा महाजन महाराष्ट्र की राज्यपाल होंगी। लेकिन गृह मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हीं चर्चाओं के आधार पर बीजेपी नेताओं ने अफवाह को हवा दे दी। बधाई देने वालों में बीजेपी के कई जिम्मेवार नेता भी शामिल हैं।
मध्यप्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिलाष पाण्डेय ने ट्वीट किया कि आदरणीय ताई श्रीमती सुमित्रा महाजन जी को महाराष्ट्र कि राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। बाद में इन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
सुमित्रा महाजन बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं। इंदौर से वो लगातार 8 बार सांसद रही हैं। 1989 से लेकर 2019 तक सुमित्रा महाजन कभी चुनाव नहीं हारीं। उन्हें प्यार से लोग ताई बुलाते हैं। वो 76 साल की है। ताई का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले स्थित चिपलून में हुआ था। बीजेपी ने 75 पार वाले फॉर्मूले की वजह से ताई को इस बार टिकट नहीं दी। ताई की जगह शंकर लालवानी को उम्मीदवार बनाया गया था।
शंकर लालवानी के लिए जब प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में चुनाव प्रचार के लिए आए थे। तो मोदी ने मंच से कहा था कि बीजेपी में अगर मुझे कोई डांट सकता है तो वो ताईं हैं। बाद में उन्होंने मंच से उतरकर ताई से कहा था कि मेरे लिए खाना लाई हो क्या। दे दो तो गाड़ी में खा लूंगा।