scriptवेंटिलेशन से बच्चे को कमरे में उतारकर बदमाशों ने की ऐसी वारदात | Rookie stolen goods worth 1.5 lakh rupees | Patrika News
भोपाल

वेंटिलेशन से बच्चे को कमरे में उतारकर बदमाशों ने की ऐसी वारदात

वेंटिलेशन से बच्चे को कमरे में उतार की वारदात…

भोपालFeb 17, 2018 / 11:16 am

योगेंद्र Sen

crime

crime in home

भोपाल। बागसेवनिया थाना क्षेत्र के एक मकान में बदमाशों ने दरवाजे के ऊपर बने एक फीट के वेंटिलेशन के सहारे घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे करीब 88 हजार रुपए नकदी और जेवर लेकर भाग गए। मामले में एफएसएल टीम यह आशंका जाहिर कर रही है कि बदमाशों ने वेंटिलेशन से छोटे बच्चे को अंदर भेजा होगा। मामले में इसकी जांच की जा रही है।

 

भेल संगम कॉलोनी निवासी अजीत कुमार पिता जीपी श्रीवास्तव मंडीदीप में त्रिवेदी ट्रांसपोर्ट में मैनेजर हैं। गुरुवार रात परिवार सहित अपने कमरे में सो गए थे। सुबह जब इनकी नींद खुली तो देखा कि बेड से करीब एक फीट की दूरी पर रखी अलमारी खुली पड़ी थी और सामान बिखरा हुआ है। अलमारी चेक की तो बीच के लॉकर में रखे 50 हजार रुपए, नीचे के लॉकर में पत्नी के रखे 38 हजार रुपए नकदी व सोने का हार, कंगन सहित अन्य जेवर गायब थे।

बेहोशी का स्प्रे छिडक़ने की आशंका
दरअसल, चोर जिस रास्ते से घर में घुसे थे, उसकी उंचाई महज एक फीट है। अगर चोर इस वेंटिलेशन के सहारे घर में घुस भी जाते हैं तो कमरे में पांच लोग सो रहे थे, उन्हें इसके बारे में कुछ पता ही नहीं चल पाया। एफएसएल टीम द्वारा यह आशंका जाहिर की जा रही है कि बदमाश कमरे में घुसने के बाद पहले बेहोशी का स्प्रे किया होगा उसके बाद अलमारी खोलकर आसानी से सामान लेकर गए होंगे।

किस्त जमा करने के लिए रखे थे रुपए
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त ने बैंक से लोन लिया था। उसे किस्त जमा करानी थी। इसके लिए उन्होंने अपने रिश्तेदारों से उधार रुपए लिए थे। इसके साथ ही पत्नी ने भी रुपए एकत्रित कर घर में रखा था, लेकिन बदमाश रुपए लेकर भाग गए। वहीं पुलिस का कहना है कि इस समय चोरी के कई वारदात सामने आ रहे है पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Bhopal / वेंटिलेशन से बच्चे को कमरे में उतारकर बदमाशों ने की ऐसी वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो