scriptRoad Accident: रीवा से सिंगरौली जा रही बस और ट्रक की टक्कर, 80 से ज्यादा घायल, 8 की हालत गंभीर | Road Accident bus and speeding truck going from rewa to singrauli collided more than 80 passengers injured 8 serious | Patrika News
भोपाल

Road Accident: रीवा से सिंगरौली जा रही बस और ट्रक की टक्कर, 80 से ज्यादा घायल, 8 की हालत गंभीर

हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जाती है रही है। दरअसल यात्रियों से भरी ये बस सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

भोपालAug 12, 2023 / 11:28 am

Sanjana Kumar

road_accident_in_rewa_nh_thirty_nine.jpg

ट्रेन छूटने पर बाइक से जीजा को छोड़ने जा रहे युवक के साथ बड़ा हादसा, मचा कोहराम

रीवा से सिंगरौली जा रही बस नेशनल हाईवे संख्या 39 बढौरा पर हादसे का शिकार हो गई। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जाती है रही है। दरअसल यात्रियों से भरी ये बस सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीधी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं इन घायलों में से 8 यात्री ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर देख डॉक्टर्स ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें: भोपाल के इस Hair Studio में संवारी जाती है साधु-संतों की सूरत, क्रोशिए से बुनी जाती है Dreadlocks hair style

जानकारी के मुताबिक 80 से ज्यादा यात्रियों से भरी बस की रफ्तार तेज थी। ऐसे में अचानक सामने आए तेज रफ्तार ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। बस में सवार लगभग सभी यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से भी घायलों को सीधी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां सामान्य चोट वाले घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया, वहीं 13 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर उन्हें इलाज दिया जा रहा है। वहीं 8 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Hindi News / Bhopal / Road Accident: रीवा से सिंगरौली जा रही बस और ट्रक की टक्कर, 80 से ज्यादा घायल, 8 की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो