भोपाल

संविधान सभा सदस्य बनाने गांधीजी ने एमपी के शंकर त्र्यंबक को लिखा था पत्र

Republic Day 2025: एमपी को बैतूल जिले के शंकर त्र्यंबक धर्माधिकारी, भारतीय संविधान को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन गांधीजी जानते थे इनकी ये खासियत, आप भी जानें शंकर त्र्यंबक क्यों और कैसे बने संविधान सभा के सदस्य….

भोपालJan 23, 2025 / 04:52 pm

Sanjana Kumar

Republic Day 2025 Special: भारतीय संविधान को बनाने में बैतूल जिले के शंकर त्र्यंबक धर्माधिकारी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। शंकर धर्माधिकारी की देश भक्ति और देश के प्रति प्रेम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पद्म विभूषण और पद्मश्री जैसे सर्वोच्च पुरस्कार लेने से मना कर दिया था।
कोठीबाजार निवासी शंकर धर्माधिकारी के भतीजे विनय धर्माधिकारी बताते हैं कि 1947 में देश के स्वतंत्र होने के बाद जब भारतीय संविधान बनाने की बारी आई तो गांधी जी ने शंकर त्र्यंबक धर्माधिकारी को संविधान सभा का सदस्य नामित किया, लेकिन उन्होंने यह कहकर पद लेने से मना कर दिया कि मैंने स्वतंत्रता आंदोलन में इसलिए भाग नहीं लिया था कि मुझे कोई पद चाहिए, लेकिन गांधीजी नहीं माने और उन्होंने एक पत्र लिखा।

आदिवासियों के लिए दिए सुझाव

गांधीजी ने पत्र में लिखा, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की आम गरीब जनता की आवश्यकता को जिस तरह से आप संविधान सभा में रख सकेंगे उससे संविधान सभा का प्रतिपादन बेहतर होगा।
इसके बाद शंकर धर्माधिकारी ने संविधान सभा का सदस्य बनकर संविधान को बनाने में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उनके दिए सुझाव आज भी संविधान के आधार स्तंभ है। आदिवासियों के लिए जितनी भी योजनाएं और संविधान में प्रावधान किए गए हैं वह शंकर त्र्यंबक धर्माधिकारी की देन है।
ये भी पढ़ें: परम्परागत वाद्य यंत्रों से सजेगा लोकरंग 2025, जानें इस बार क्या-क्या होगा खास

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पटौदी की 15 हजार करोड़ की संपत्ति खतरे में, संपत्ति गई तो जाएगी नवाबी

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / संविधान सभा सदस्य बनाने गांधीजी ने एमपी के शंकर त्र्यंबक को लिखा था पत्र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.