भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी के 32 साल गुजर जाने के बाद अब यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के रिनोवेशन का प्रोफार्मा तैयार किया गया है। इसे दोबारा डिजाइन किया जाएगा। फैक्ट्री के काम के लिए 65 एकड़ जमीन भी आरक्षित कर ली गई है।गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भोपाल में हुई गैस भयावह त्रासदी को अब तक लोग कलंक के तौर पर देखते थे। लेकिन अब लोगों को त्रासदी पर रिसर्च के लिए नया स्थान दिया जाएगा। री-डिजाइन करने के लिए दिल्ली की संस्था का चयन कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें > href="http://www.patrika.com/photo/bhopal/bhopal-tragedy-1002317/" target="_blank" rel="noopener">Bhopal tragedy- 32 साल बाद सामने आयीं Exclusive फोटोज
इसके री-डिजाइन और नए डेवलपमेंट में करीब 180 करोड़ रुपए राज्य सरकार देगी। इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर स्मारक के रूप में विकसित होगा। इसको हिरोशिमा की तर्ज में बनाए गए स्मारक के रूम में बनाया जाएगा। यहां पर ओपन थिएटर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट, कम्यूनिटी हॉल, मेमोरियल के रूप में बनाया जाएगा। इसको दुनियाभर में भोपाल मेमोरियल के नाम से जाना जाएगा।