scriptमृत पिता को जगाती रही मासूम, अचानक उठ गया सिर से साया | innocent girl tried to wake up died father, suddenly become orphan | Patrika News
अजमेर

मृत पिता को जगाती रही मासूम, अचानक उठ गया सिर से साया

टीबी रोगी पिता की मौत से अचानक बदली बालिका की जिंदगी। पुलिस ने सौंपा समाजसेवी संस्था को।

अजमेरSep 22, 2016 / 10:53 am

raktim tiwari

girl crying

girl crying

 दो दिन से राजकीय कमला नेहरू टीबी अस्पताल में भर्ती पिता को जब उसने नन्हे हाथों से उठाने की कोशिश की तब तक वह चिरनिद्रा में लीन हो चुका था। कल तक बेटी को अपना सहारा बताने वाला इंदौर निवासी मोहम्मद कासिम अपनी आठ साल की पुत्री को बिलखता और बेसहारा छोड़ कर दुनिया से रुखसत हो गया। बालिका को सदर कोतवाली थाना पुलिस ने स्वयंसेवी संस्था खिलती कलियां के संरक्षण में दे दिया। पुलिस ने कासिम के शव को कब्जे में लेकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस का उसकी मां से संपर्क में जुटी है।
मौत से अंजान जगाती रही पिता को

मृत्यु पूर्व अस्पताल में भर्ती कासिम ने बताया था कि वह कुछ माह पहले ही अपनी बेटी नाजो के साथ इंदौर से अजमेर आया था। अजमेर से कुचामन चला गया। वहां मस्जिद के बाहर पिता-पुत्री खानाबदोश जिंदगी बसर करने लगे। गत दिनों कासिम को टीबी ने आ घेरा। तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर नाजो उसे लेकर अजमेर के कमला नेहरू अस्पताल लेकर पहुंची और भर्ती करवाया। 
चिकित्सकों ने उसका उपचार भी शुरू कर दिया। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। पिता की तीमारदारी में लगी नाजो पलंग पर सोये कासिम को जगाने की कोशिश की। पिता की मौत से अंजान नाजो उसको उठाती रही। यह दृश्य वार्ड में मौजूद मरीज, उनकेपरिजन और मौजूद चिकित्सा स्टाफ की आंखें भी नम हो गई। चिकित्सकों ने जांच के बाद कासिम को मृत घोषित कर दिया।
छूट गई पढ़ाई भी

कासिम की पत्नी अपने चार अन्य बच्चों के साथ कई साल पहले अलग हो गई थी। सिर्फ नाजो कासिम के साथ रह गई। वह अपने पिता के साथ भीख मांगकर गुजर-बसर कर रही थी। नाजो माता-पिता के अलग होने से पहले मदरसे में पढ़ाई करती थी लेकिन अब उसकी पढ़ाई भी छूट चुकी है।

Hindi News / Ajmer / मृत पिता को जगाती रही मासूम, अचानक उठ गया सिर से साया

ट्रेंडिंग वीडियो