भोपाल

शिवराज के मानहानि मामले में केके मिश्रा को मिली सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा को व्यापमं संबंधित मानहानि मामले में बड़ी राहत दी है। बता दें कि भोपाल जिला कोर्ट ने केके मिश्रा को दोष

भोपालJan 05, 2018 / 03:07 pm

दीपेश तिवारी

भोपाल। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा को व्यापमं संबंधित मानहानि मामले में बड़ी राहत दी है। बता दें कि भोपाल जिला कोर्ट ने केके मिश्रा को दोषी ठहराया था। जिसके बाद केके मिश्रा भोपाल कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए थे। जहां से शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने केके मिश्रा को राहत दी है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने एटॉर्नी जनरल को कहा है कि जब ट्रायल कोर्ट विश्लेषण में त्रुटि थी तभी तो सरकार को नोटिस जारी किए गए थे। ऐसे में फैसला सुनाने की जल्दबाजी क्यों की। अब विश्लेषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट अध्ययन करेगी। मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को है।
अब तक ये हुआ
गौरतलब है कि के के मिश्रा के आरोपों से आहत सीएम शिवराज ने कुछ महीने पहले भोपाल जिला न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में न्यायाधीश काशीनाथ सिंह ने अपना फैसला सुनाया। जिस मामले में के के मिश्रा को सजा सुनाई गई है। हालांकि बाद में मिश्रा को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई थी। जिसके बाद केके मिश्रा भोपाल कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए थे। ये मामला व्यापमं की परिवहन आरक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ा है। इस मामले में के के मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर सीएम शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह पर आरोप लगाए थे।
मिश्रा ने लगाए थे ये आरोप
बता दें कि व्यापमं की परिवहन भर्ती परीक्षा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने 7 मार्च 2015 को भोपाल में एक प्रेसवार्ता में सीएम शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह पर आरोप लगाया था कि व्यापमं के जरिए सीएम शिवराज सिंह की ससुराल गोंदिया से 19 लोगों का परिवहन आरक्षक पद पर चयन हुआ है। इसके बाद सीएम ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। जिसके बाद सीएम शिवराज ने कांग्रेस लीडर केके मिश्रा के खिलाफ मानाहानि का मामला दर्ज कराया था।

Hindi News / Bhopal / शिवराज के मानहानि मामले में केके मिश्रा को मिली सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.