scriptMP के किसान का कमाल : खेती कर उगाई लाल भिंडी, गर्भवती महिलाओं के लिये है बेहद फायदेमंद, जानिये कीमत | red ladyfinger grown in bhopal very beneficial for pregnant lady | Patrika News
भोपाल

MP के किसान का कमाल : खेती कर उगाई लाल भिंडी, गर्भवती महिलाओं के लिये है बेहद फायदेमंद, जानिये कीमत

भोपाल जिले के खजूरी गांव के एक किसान ने मध्य प्रदेश में पहली बार उगाई लाल भिंडी, गर्भवती महिलाओं के लिये है बैहद फायदेमंद, तेजी से बनाती है रेड ब्लड सेल, 300 से 400 रुपए प्रति किलो है इस भिंडी की कीमत।

भोपालSep 08, 2021 / 04:25 pm

Faiz

News

MP के किसान का कमाल : खेती कर उगाई लाल भिंडी, गर्भवती महिलाओं के लिये है बेहद फायदेमंद, जानिये कीमत

भोपाल. वैसे तो, अकसर लोगों को भिंडी की सब्जी खास पसंद ही होती है। भरवा, अचारी और बटर भिंडी के तो अकसर लोग दीवाने होते हैं। ये सब्जी स्वाद के साथ सेहत के लिये भी फायदेमंद है। लेकिन, क्या कभी आपने लाल भिंडी खाई है? अगर नहीं खाई और आप प्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले हैं, तो जल्द ही आपको लाल भिंडी का जायका लेने का मौका भी मिल जाएगा। दरअसल, भोपाल से सटे खजूरी कलां के मिश्रीलाल एक किसान ने लाल भिंडी की खेती शुरु की है। मिश्रीलाल लाल भिंडी की खेती करने वाले मध्य प्रदेश के पहले किसान हैं।


आपको बता दें कि, जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित खजूरी कलां गांव के रहने वाले किसान मिश्रीलाल का कहना है कि, हरी भिंडी के मुकाबले लाल भंडी की फसल पूरी तरह तैयार होने में करीब 40 से 45 दिन का समय लगता है। मिश्रीलाल को लाल भिंडी की खेती करने की प्रेरणा कहां से मिली, इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, कुछ समय पहले वो बनारस के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च सेंटर गए थे। वहां उन्हें लाल भिंडी की खेती करने की जानकारी ली। खेती का सही तरीका सीखने के बाद उन्होंने वहीं से एक किलो बीज लिया और जुलाई के पहले सप्ताह में इसे करीब 17 हजार स्क्वायर फीट जमीन में रोप दिया। अब उनकी फसल पूरी तरह तैयार हो चुकी है।


लाल भिंडी में नहीं लगते कीड़े

News

मिश्रीलाल के अनुसार, एक एकड़ जमीन पर कम से कम 40 से 50 क्विंटल और ज्यादा से ज्यादा 70 से 80 क्विंटल लाल भिंडी की खेती की जा सकती है। एक पौधे में 50 से अधिक भिंडी आती हैं। इस भिंडी की खासियत ये है कि, इसमें रेशे नहीं पाए जाते। साथ ही, इसमें कीड़े भी नहीं लगते।


हरी भिंडी के मुकाबले 10 गुना महंगी है लाल भिंडी

मिश्रीलाल के अनुसार, एक एकड़ जमीन पर कम से कम 40 से 50 क्विंटल और ज्यादा से ज्यादा 70 से 80 क्विंटल लाल भिंडी की खेती की जा सकती है। एक पौधे में 50 से अधिक भिंडी आती हैं। इस भिंडी की खासियत ये है कि, इसमें रेशे नहीं पाए जाते। साथ ही, इसमें कीड़े भी नहीं लगते।


गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चें के लिये वरदान साबित हो सकती है लाल भिंडी

News

वैसे तो, हरी भिंडी में भी कई स्वास्थ लाभ होते हैं, लेकिन लाल भिंडी को स्वास्थ्य के लिए ये बेहद फायदेमंद मानी जाती है। राजधानी के एक अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रुपम अरोरा के अनुसार, इसमें फोलिक पाए जाने के कारण गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। फोलिक एसिड शरीर में नए रेड ब्लड सेल यानी लाल रक्त कोशिकाओं को बनाता है। फोलिक एसिड गर्भावस्था में फायदेमंद है, क्योंकि ये भ्रूण के मस्तिष्क के विकास में मददगार होता है।


लाल भिंडी के अन्य फायदे

इसके अलावा, लाल भिंडी ह्रदय रोग, मोटापा और डायबिटीज को कंट्रोल में रखने का भी बढ़िया स्त्रोत है। लाल भिंडी में मौजूद आयरन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट तत्व इसे हार्ट के लिए उपयोगी बना रहे हैं। औषधीय गुणों से भरपूर लाल भिंडी सेहत के मामले में किसी रामबाण से कम नहीं है।


दूसरे किसान भी लगातार कर रहे संपर्क

News

मिश्रीलाल के अनुसार, मध्य प्रदेश के अलावा हरियाणा, पुणे और राजस्थान के किसान भी इस फसल की जानकारी लेने के लिए उनसे संपर्क कर रहे हैं। पुणे के एक व्यापारी ने भिंडी के लिए 200 रुपए प्रति किलो का ऑफर तक दिया है। हालांकि, उनका कहना है कि, फिलहाल, उनके पास अभी इतने माल की पैदावार हो ही नहीं पा रही, कि वो सुचारू सप्लाई जारी रख सकें।

यहां जेल के बाहर नशे में धुत पड़ा था जेल प्रहरी – देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x840qep

Hindi News / Bhopal / MP के किसान का कमाल : खेती कर उगाई लाल भिंडी, गर्भवती महिलाओं के लिये है बेहद फायदेमंद, जानिये कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो