रिसेप्शनिस्ट ने खोली हॉस्पिटल संचालक की पोल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ईंटखेड़ी इलाके में संचालित लांबा खेड़ा मल्टी केयर अस्पताल के संचालक पर हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट की जॉब करने वाली 21 साल की युवती ने छेड़छाड़ व मारपीट का केस दर्ज कराया है। मामले में अस्पताल की एक नर्स पर भी मारपीट करने का आरोप है। 21 साल की पीड़ित युवती करोंद इलाके की रहने वाली है जिसने 26 अक्टूबर को अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट के पद पर नौकरी ज्वाइन की थी। उसने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 3 अक्टूबर को जब वह ड्यूटी पर पहुंची तो संचालक संतोष सूर्यवंशी ने उसे अपने केबिन में बुलाया और उससे कहा कि वो उसे गुड मॉर्निंग व गुड नाइट विश नहीं करती है। जिस पर पीड़िता ने आगे से ध्यान रखने की बात कही। इसके बाद संचालक संतोष सूर्यवंशी ने उसका हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने विरोध किया तो नौकरी से निकाल देने की धमकी दी।
MP की महिला चोर गैंग : टिपटॉप बन शादियों में जातीं, पहले दावत उड़ातीं और फिर जेवर और कीमती सामान
नर्स से पिटवाया
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि संचालक के अश्लील हरकत करने और उसके विरोध करते वक्त अस्पताल की एक नर्स केबिन में पहुंच गई उसने भी संचालक के कहने पर उसके साथ मारपीट की। संचालक ने भी पीटा और धमकी दी कि अगर किसी को भी इसके बारे में बताया तो नौकरी से निकालने के साथ ही जान से मरवा देगा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। अभी तक आरोपी हॉस्पिटल संचालक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।