20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन बनेगा कुलपति, पता चलेगा कुछ दिनों के ब्रेक के बाद

लिफाफे में बंद हुआ रादुविवि के नए कुलपति का नाम, मुहर का इंतजार, कमेटी ने राजभवन को सौंपे 5 नाम, पहुंचे थे 122 दावेदारों के नाम

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lali Kosta

Nov 03, 2015

removed the in charge of Academic Branch

removed the in charge of Academic Branch


(रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन)


जबलपुर।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के नए कुलपति का नाम लिफाफे में बंद हो गया है। कुलपति सर्च कमेटी ने सोमवार को दावेदारों के नामों पर अंतिम निर्णय कर लिफाफा राज्यपाल को सौंप दिया है। लिफाफे में पांच नाम हैं जिसमें से किसी एक नाम पर राज्यपाल अनुमोदन करेंगे। सूत्रों के अनुसार एक नाम रादुविवि से जुड़ा है तो बाकी उत्तरप्रदेश से जुड़े बताए जाते हैं। ऐसे में नया कुलपति उत्तर प्रदेश का होने पर ज्यादा संभावना जताई जा रही है। वहीं रादुविवि परिसर में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है।


दीवाली के आस-पास घोषणा

कुलपति पद के लिए कुल 122 आवेदन पहुंचे थे। कुलपति के नाम की घोषणा दीपावली के पहले या बाद में की जा सकती है। बैठक समाप्त होने के बाद शाम को कुलपति की दौड़ में शामिल दावेदार अपने स्तर पर पांच नामों की जानकारी लेने में जुटे रहे।


राजभवन में हुआ निर्णय

सूत्रों के अनुसार सर्च कमेटी में अध्यक्ष डीपी सिंह, बैंगलूरु, रीवा विवि के कुलपति डॉ. केएनएस यादव तथा यूजीसी से नामित इंद्र मोहन दिल्ली सदस्य के रूप में थे। कुलपति चयन की प्रक्रिया राजभवन में पूरी की गई।


ग्रेडिंग कर किया चयन

सूत्रों के अनुसार सर्च कमेटी ने करीब चार घंटे तक आवेदनों पर गहन विचार किया। सर्च कमेटी ने गे्रडिंग सिस्टम को अपनाया है। दावेदारों की योग्यता, अनुभव, प्रशासनिक क्षमताओं आदि के आधार पर अंक दिए गए। इनमें से पांच नामों को फाइनल किया गया।

ये भी पढ़ें

image