ऐसे मिलेगी सस्ती बिजली
सीएम चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट ने बिजली उपभोक्ताओं को 20 हजार करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी की मंजूरी दे दी है, इसमें 15722 करोड़ रुपए खेती उपभोक्ताओं और 7981.69 करोड़ रुपए गृह ज्योति योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू योजना में 100 यूनिट तक 100 रुपए और अजा-जजाके बीपीएल घरेलू उपभोक्ता जिनकी मासिक खपत 30 यूनिट है उनसे 25 रुपए प्रति माह लिए जाएंगे।
घर-घर पहुंचेगा राशन
सीएम ने राशन आपके द्वार के तहत आदिवासी विकासखंडों में घर घर राशन पहुंचाने के प्रस्ताव को भी मंजूर किया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 18 सितंबर को जबलपुर में सीएम ने घोषणा की थी, अब यह योजना मंजूर की गई है, जिसके तहत आदिवासी विकासखंडों में घर घर राशन पहुंचाया जाएगा, लेकिन जहां उपचुनाव हैं, वहां यह योजना अभी लागू नहीं होगी, योजना में 16 जिलों के 74 विकासखंड में 7511 गांव के जनजातीय परिवार लाभांवित होंगे।
कम खर्चे में अच्छी कमाई- 3 हजार रुपए से शुरू किया काम, अब हर माह कमा रही 20 हजार
फसल खराबी का मिलेगा मुआवजा
सीएम ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बारिश के कारण प्रदेश के कुछ भागों में फसलों को नुकसान हुआ है, मैंने सर्वे के निर्देश दिए हैं, सर्वे कर क्षति का आकलन किया जाएगा और किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी, बैठक में तय किया है कि बिजली आपूर्ति प्रभावित नहीं हो, इसके लिए बिजली कंपनी को मदद दी है, आप इतना ध्यान रखें कि संकट के इस दौर में अनावश्यक बिजली न जलाएं, यह अपना ही पैसा है, इसलिए बिजली बचाएं।