scriptदेश का पहला ISO सर्टिफाइड प्राइवेट रेलवे स्टेशन, गौंड रानी के नाम से मशहूर इस Station के आगे एयरपोर्ट भी हैं फीके | Rani kamlapati Railway Station First Private and ISO-9001 certified railway station Even airports failed | Patrika News
भोपाल

देश का पहला ISO सर्टिफाइड प्राइवेट रेलवे स्टेशन, गौंड रानी के नाम से मशहूर इस Station के आगे एयरपोर्ट भी हैं फीके

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की शान है देश का पहला निजी और वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, यहां पहुंचते ही खुश हो जाते हैं रेल यात्री, इन्हें मिलती हैं 5 स्टार जैसी सुविधाएं, क्या आप जानते हैं इस शाही रेलवे स्टेशन का नाम

भोपालJul 14, 2024 / 12:55 pm

Sanjana Kumar

rani kamlapati railway station

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था देश के पहले प्राइवेट रेलवे स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन का उद्घाटन।

Rani Kamlapati Railway Station: इस वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का नाम है रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, ये देश का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन भी है। इसका पुराना नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन था, रिडेवलपमेंट के बाद 13 नवंबर 2021 को इसका नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया।
rani kamlapati
रानी कमलापति एक गौंड रानी थीं, जिनके नाम पर ये बने इस रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलती हैं।

Rani Kamlapati railway station
इस प्राइवेट स्टेशन पर सोलर एनर्जी के यूज से किए जाते हैं स्टेशन के काम। इस रेलवे स्टेशन का रिसेवलपमेंट पीपीपी मॉडल के माध्यम से किया गया है। जिस कंपनी ने इसे बनाया उसे ही इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी दी गई है। इस कंपनी को ही ये 45 साल की लीज पर दिया गया है।
rani kamlapati railway station
सीढ़ियों के अलावा स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट की व्यवस्था है। सभी पांचो प्लेटफार्म को कॉनकोर्स से लिफ्ट, एस्क्लेटर और सीढ़ियों से जोड़े गए हैं। इसके साथ ही दो अंडरग्राउंड सब-वे भी यहां बने हैं। जिससे करीब 1500 यात्री एक साथ गुजर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि कभी कोई इमरजेंसी आ जाए तो यात्री केवल 4 मिनट में स्टेशन से बाहर निकल सकते हैं।
rani kamlapati railway station
देश के इस पहले प्राइवेट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए रेस्टोरेंट, शॉपिंग स्टोर, केटरिंग शॉप, पार्किंग फैसेलिटीज के साथ ही महिला यात्रियों के लिए भी अलग से सुविधाएं हैं।

rani kamlapati railway station

rani kamlapati railway station
यात्रियों की सुविधा के लिए यहां एक-दो नहीं बल्कि कई भाषाओं में डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था है। वहीं ये देश का ऐसा पहला रेलवे स्टेशन भी है जहां एमपी के वर्ल्ड हैरिटेज मॉन्यूमेंट्स, मंदिर और संग्रहालय की झलक भी दिखती है।
rani kamlapati railway station
जब ये रेलवे स्टेशन बना तो इतना फेमस हुआ कि देश भर के लोग सिर्फ इसे देखने के लिए भोपाल पहुंचने लगे।

ये भी पढ़ें: सांसद की समीक्षा बैठक में सियासी टकराव, ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लेकर क्या बोले उद्यानिकी मंत्री

Hindi News / Bhopal / देश का पहला ISO सर्टिफाइड प्राइवेट रेलवे स्टेशन, गौंड रानी के नाम से मशहूर इस Station के आगे एयरपोर्ट भी हैं फीके

ट्रेंडिंग वीडियो