पूरे हिंदुस्तान में 21 मार्च रंगों का त्योहार
राजधानी के भवानी चौक में होली चल समारोह का आयोजन हो रहा है जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहें है। होली के रंगे में रंगे सभी लोगों मुंह से सिर्फ एक ही बात निकल रहीं है बुरा न मानो होली है। गौरतलब है कि आज पूरे हिंदुस्तान में रंगों के त्योहार होली को बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं।सुबह से ही लोग गुलाल लगाते और रंग खेलते नजर आ रहे हैं।
नशाकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई
शहर में धुलेंडी पर पुलिस 213 फिक्स प्वाइंट पर जांच कर रही। इस दौरान शहरभर में करीब पांच हजार पुलिस बल तैनात है। पुलिस का मुख्य फोकस चल समारोह के साथ, हुड़दंग करने वालों पर है। एएसपी अखिल पटेल ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर रखी जा रही है। नशा कर वाहन चलाते पकड़े जाने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही।
सोशल मीडिया पर पुलिस सख्त
नशाकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस वाहन जब्त कार्रवाई कर रही है। वही 135 मोबाइल पार्टियां पेट्रोलिंग करेंगी। सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की आइटी सेल निगरानी करेगी। पुलिस अधिकारी सुरक्षा की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई जाएगी। इसके लिए हर थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों की मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया है।