भोपाल.बसपा विधायक रामबाई के पति ( Rambai Husband ) पर कांग्रेस नेता की हत्या का आरोप है। गुरुवार को मध्यप्रदेश विधानसभा ( Madhya Pradesh assembly ) में हत्या का आरोपी गोविंद सिंह अपनी पत्नी रामबाई ( bsp mla rambai ) के साथ घूम रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद जब इस पर सवाल उठने लगे तो कांग्रेस ने सफाई दी है। वहीं गोविंद सिंह विधानसभा परिसर में थे, इसके बारे में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन को कोई जानकारी नहीं थी।
गृहमंत्री बाला बच्चन को जब मीडियाकर्मियों ने गोविंद सिंह का वीडियो दिखाया तो उन्होंने कहा कि दिखवाता है। वीडियो देखने से पहले बाला बच्चन ने इस मामले में कह दिया कि उन्हें मालूम ही नहीं हैं। वहीं, विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस ने अब इस पर सफाई दी है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि रामबाई के पति फरार नहीं हैं। उनके खिलाफ कोई वारंट भी नहीं है।
इसे भी पढ़ें: पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह गिरफ्तार, कहा था- CM कमलनाथ का बहा देंगे खूनदमोह एसपी ने भी दी सफाई वहीं, हत्या के आरोपी गोविंद सिंह को विधानसभा में देखे जाने के बाद दमोह एसपी विवेक सिंह ने भी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र चौरसिया के हत्या मामले में गोविंद सिंह आरोपी थे। लेकिन उन्होंने हमें दो-तीन आवेदन दिए थे। साथ ही उन्होंने अपने पक्ष कुछ चीजें बताई थी, जिसके बारे में हमने विवेचना की थी। अब हम इनके खिलाफ विवेचना को जारी रखा है, ये तब तक के लिए है जब तक की आरोपी साबित न हो जाए। एफआईआर में ये बिलकुल नामजद थे। लेकिन साक्ष्य और सबूत हैं, उसके आधार पर 173/8 के तहत इनको छूट दी गई और ये खुलेआम घूम सकते हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
सरकार से नाराज हैं रामबाई कांग्रेस को समर्थन दे रहे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के तीन विधायक सरकार से नाराज हैं। बसपा विधायक रामबाई ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर कहा कि चौरसिया हत्याकांड में उनके पति समेत अन्य परिजनों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इस हत्याकांड में उनसे जुड़े 18 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में हुई इस मुलाकात के दौरान गृह मंत्री बाला बच्चा और बसपा विधायक संजीव कुशवाहा भी मौजूद थे।