scriptRaksha Bandhan: रक्षा बंधन पर ‘लड्डू गोपाल’ को राखी बांधने घर आई फिल्म अग्निपथ फेम कनिका | Raksha Bandhan: Film Agneepath fame Kanika came home to tie rakhi to 'Laddu Gopal' | Patrika News
भोपाल

Raksha Bandhan: रक्षा बंधन पर ‘लड्डू गोपाल’ को राखी बांधने घर आई फिल्म अग्निपथ फेम कनिका

भोपाल। स्कूल टाइम से ही मुझे एंकरिंग का शौक था। इस वजह से मैं समर वेकेशन में एंकरिंग क्लासेस जाती थी। साल 2011 की बात है तब मेरे पास पहली बार अग्निपथ मूवी के लिए ऑफर आया और मैंने आडिशन दिया और मैं सिलेक्ट हो गई। उसके बाद एक-एक कर बहुत सारी साउथ की मूवीज में काम किया, साथ ही मुझे अपनी एजूकेशन भी पूरी करनी थी।

भोपालAug 31, 2023 / 01:43 pm

Astha Awasthi

hhfff.jpg

Raksha Bandhan

 

इसलिए मैंने फिल्मों से ब्रेक लिया…यह कहना शहर की यंग एक्टर कनिका तिवारी का था। जो रक्षा बंधन पर अपने लड्डू गोपाल को राखी बांधने के लिए घर आई थी। इस दौरान पत्रिका से बातचीत में उन्होंने अपनी जर्नी को साझा किया।

कनिका ने बताया मैं बचपन से ही लड्डू गोपाल को राखी बांधती आ रही हूं। बचपन में मेरे साथ खेलने वाला कोई नहीं था, तो मैं मम्मी-पापा से बोलती थी मुझे भाई चाहिए क्योंकि मेरा छोटा भाई खुद में बिजी रहता था, तो उन्होंने मस्ती-मस्ती में कहा की लड्डू गोपाल को राखी बांधना शुरू कर तब से ही मैं लड्डू गोपाल को राखी बांधती आ रही हूँ। मेरा भाई अभी मुंबई में है और मैंने उसको राखी भेज दी है।

फिल्म मन्नू और मुन्नी की शादी में मिला लीड रोल

एक्टर कनिका तिवारी ने बताया कि बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन करने के बाद मैंने फिल्मों में वापसी की है। इस साल के अंत तक फिल्म मन्नू और मुन्नी की शादी रिलीज होने वाली है। जिसमें मैं लीड रोल में नजर आऊंगी। कनिका से जब साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के अंतर के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर कम्यूनिकेशन में प्राब्लम आती थी, लेकिन वहां के लोग बहुत ही केयरिंग नेचर के थे उन्होंने मेरी काफी मदद की।

फिल्मों पर है फोकस

कनिका ने बताया कि मेरे पास बहुत से सीरियल्स के ऑफर आते है, लेकिन मेरा पूरा फोकस अभी फिल्म और वेब सीरीज पर है। सीरियल थोड़े टाइम कंजूमिंग होते है, लेकिन फिल्म करते हुए अपने लिए वक्त मिल जाता है। आगे कनिका कहती हैं कि मैं कहीं भी जाऊं, कितना भी घूम लूं वापस घर आकर ही सुकून मिलता है।

पौधे को राखी बांधकर रक्षा बंधन सेलिब्रेट करूं

कोलार दानेश हील्स की अम्रता त्रिपाठी ने बताया कि शादी के बाद कई बार ऐसा हुआ कि भाई को राखी नहीं बांध पाई क्योंकि भाई जॉब पर रहता था, तो मुझे टाइम नहीं मिला। इस बार भी मेरा भाई सिडनी में है। इसी वजह से मैंने इस बार एक नई पहल शुरू की है। मैं पर्यावरण को लेकर काफी एक्टिव हूं। दूसरा ये भी है कि पेड़ भी हमारी रक्षा करते हैं तो सोचा क्यों ना मैं पौधे को राखी बांधकर रक्षा बंधन सेलिब्रेट करूं।

Hindi News / Bhopal / Raksha Bandhan: रक्षा बंधन पर ‘लड्डू गोपाल’ को राखी बांधने घर आई फिल्म अग्निपथ फेम कनिका

ट्रेंडिंग वीडियो