scriptयात्रियों की बल्ले-बल्ले, सपने पूरे करने वाले इन 3 शहरों के लिए चलेंगी ऩई फ्लाइट्स ! | Raja Bhoj International Airport: New flights will be operated for Mumbai, Delhi and Hyderabad | Patrika News
भोपाल

यात्रियों की बल्ले-बल्ले, सपने पूरे करने वाले इन 3 शहरों के लिए चलेंगी ऩई फ्लाइट्स !

Raja Bhoj International Airport: यात्रियों को मुबंई, दिल्ली व हैदराबाद जैसें बड़े शहरों के लिए फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी….

भोपालSep 23, 2024 / 10:47 am

Astha Awasthi

flights

flights

Raja Bhoj International Airport: मध्यप्रदेश के हवाई यात्रियों को एयर इंडिया नई खुशखबरी देने जा रहा है। अब प्रदेश के हवाई यात्री भोपाल से डायरेक्ट देश के बड़े शहरों की यात्रा कर सकेगें। एयर इंडिया जल्द ही दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट्स शुरू कर सकता है।
बेंगलुरु के लिए कंपनी पहले ही स्लॉट ले चुकी है वहीं अब एअर इंडिया एक्सप्रेस विंटर सीजन में अन्य बड़े शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू कर सकती है।

विटर सीजन में बेंगलुरू के लिए बुक है स्लॉट

एयरपोर्ट के डायरेक्टर से मिली जानकारी अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ऑफिस और काउंटर के लिए जगह मांगी थी जिसके लिए सहमति मिल गई है। इस प्रोजेक्ट पर कंपनी जल्द ही ऑफिस सेटअप शुरू कर सकेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विंटर सीजन के लिए बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से स्लॉट प्राप्त कर लिया है, लेकिन इसका संचालन कब शुरू होगा, इसकी घोषणा जल्द ही की जायेगी।
ये भी पढ़ें: Teerth Darshan Yatra: फ्री में घूम आएं मथुरा-वृदावन, अयोध्या, रामेश्वरम….इन तारीखों को चलेगी ट्रेन


टाटा ग्रुप करता है संचालन

एयर इंडिया एक्सप्रेस, टाटा ग्रुप द्वारा संचालित एयर इंडिया की सहायक कंपनी है और इसे एयर इंडिया की किफायती एयरलाइंस माना जाता है। अब तक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की अधिकांश उड़ानें विदेशों के लिए संचालित होती रही हैं लेकिन इंडिगो को टक्कर देने के लिए अब कंपनी ने देश में घरेलू उड़ानों का शुरू कर दी है। फिलहाल, कुछ गंतव्यों के लिए कंपनी ने फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की है।

Hindi News/ Bhopal / यात्रियों की बल्ले-बल्ले, सपने पूरे करने वाले इन 3 शहरों के लिए चलेंगी ऩई फ्लाइट्स !

ट्रेंडिंग वीडियो