धमतरी में कथा सुनाते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा तिरुपति मंदिर के प्रसाद मामले पर मुखर हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि तिरुपति का पूरा विवाद क्रिश्चियन की वजह से हुआ। पंडित मिश्रा ने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर में एक क्रिश्चियन को अधिपति बनाकर बैठाया गया है जिसने पवित्रता भंग कर दी।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, एमपी सरकार ने किया करोड़ों के फंड का खास इंतजाम पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा में कहा कि तिरुपति बालाजी को धरती का बैकुंठ माना गया है। ऐसे पवित्र मंदिर में एक क्रिश्चियन को अधिपति बनाकर बैठा दिया गया। उसने क्या किया! मंदिर के प्रसाद के रूप में जो लड्डू मिलता है उसमें मछली का तेल और न जाने क्या-क्या डाल दिया।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा कि अब उसका क्या होगा! ज्यादा से ज्यादा उसे कुर्सी से उतार दोगे, सजा दे दोगे। लेकिन उसने हमारी पवित्रता को भंग कर दिया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि देशभर के सनातन धर्मावलंबी तिरुपति दर्शन करने जाते हैं और वहां का लड्डू भी प्रसाद के रूप में लाते हैं। जिनके घरों में कभी गंदगी का एक अंश भी नहीं आया था ऐसे परम भागवत वैष्णवों का धर्म भ्रष्ट कर दिया।
कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी भड़के। भूपेश बघेल ने पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाने संबंधी उपाय पर तंज कसा था। उन्होंने इसे बीजेपी द्वारा फैलाया अंधविश्वास भी बताया। भूपेश के इस बयान पर पंडित मिश्रा ने कहा कि शिवजी पर एक लोटा जल चढ़ा कर तो देखें। तब पता चलेगा कि विश्वास है या अंधविश्वास है।