भोपाल में कोलार डेम के 2 और सतपुड़ा के 7 गेट खोले
भोपाल में कोलार डेम का जलस्तर बढ़कर 458.70 मीटर हो गया। वॉटर लेवल बढ़ते ही डेम के 8 में से 2 गेट 40-40 सेंटीमीटर तक खोल दिए गए। उधर बैतूल के सारणी स्थित सतपुड़ा डेम के 14 में से 7 गेट 4-4 फिट तक खोल दिए गए। इसके साथ ही राजगढ़ के मोहनपुरा डेम के भी सभी गेट खोल दिए गए।इन 8 जिलों में बाढ़ का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने एक्टिव सिस्टम (Active System) और चक्रवात के कारण अगले 1-2 दिन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच 22 जिलों में बारिश का रेड और 10 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आठ जिलों में गुना, रायसेन, भोपाल, पश्चिमी सागर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, खंडवा, छिंदवाड़ा में बाढ़ की चेतावनी जारी की है।कभी भी खुल सकते हैं भदभदा के गेट
राजधानी भोपाल में भदभदा डेम के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। कैचमेंट एरिया में हो रही तेज बारिश और कोलांस नदी ओवरफ्लो होकर बह रही है। जिससे तालाब में तेजी से पानी बढ़ रहा है। अभी इसका वॉटर लेवल 164.60 फीट तक पहुंचा है। तालाब केवल 2.20 फीट ही खाली रह गया है। पानी की लगातार आवक देखते हुए इस पर नजर रखी जा रही है।नर्मदा तटों पर अलर्ट, बरगी डेम के गेट खुले
जबलपुर के बरगी डैम में तेजी से जल स्तर बढ़ रहा है। इसका वॉटर लेवल 417.65 मीटर जा पहुंचा है। आज रविवार 28 जुलाई को जल स्तर 418 मीटर होते ही बरगी डेम के गेट खोल दिए गए। बांध प्रबंधन ने गेट खोलने से पहले ही नर्मदा तट से लगे क्षेत्रों में लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी थी।जलपरी झील हुई ओवर फ्लो, सड़क पर बह रहा पानी
मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों के मुख्यालय में स्थित जलपरी झील (Jalpari Lake) लगातार होती बरसात से लबालब हो गई। जबकि ऐसी स्थिति अगस्त के महीने (August Month) में देखने को मिलती थी, लेकिन पिछले एक सप्ताह की बरसात से इस बार अगस्त से पहले ही जुलाई महीने के खत्म होने से पहले ही जलपरी झील Overflow हो गई। जलपरी झील का पानी अब सड़क पर बहने लगा है।घर की दीवार ढही
सीहोर. में बारिश के चलते एक जर्जर मकान ढह गया। इसमें वृद्ध महिला की दबने से मौत हो गई। वहीं, जिले के पपनास नदी का पानी पुल पर आने के बाद मुगल-आष्टा मार्ग बंद रहा। बैतूल जिले के जाठी गांव में मकान की दीवार गिरने से मल्लोबाई धुर्वे (35) दबकर घायल हो गईं।कोटा-श्योपुर मार्ग बंद
श्योपुर. पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से खातौली पुल पर 2 फीट ऊपर से पानी चलने से श्योपुर-कोटा मार्ग बंद हो गया। जिले में रिमझिम तो कहीं तेज बारिश का दौर जारी है।बारिश के पानी के साथ रहवासी इलाके में आया मगरमच्छ, दहशत में आए लोग
मंदसौर. जिले के सीतामऊ क्षेत्र में शनिवार रात को बारिश के पानी के बीच तितरोद गांव में रहवासी क्षेत्र में मगरमच्छ घुस गया। इससे इलाके में दहशत मच गई। देर रात करीब 12:30 बजे वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने रात को करीब 1:30 बजे मगरमच्छ का पकड़ा। तस्वीर में लाल घेरे में मगरमच्छ दिखाई दे रहा है। टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और चंबल नदी में छोड़ दिया।उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर
उज्जैन में लगातार बारिश से शिप्रा नदी उफान पर आ चुकी है। यहां एटलस चौराहा, केडी गेट, बहादुर गंज जैसे इलाके डूबे।सागर में कच्चा मकान ढहा
सागर जिले में खुरई में कमल रानी अहिरवार का कच्चा मकान छह गया। वहीं घर के मलबे में बेटा अजित कुमार दब गया। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला।छिंदवाड़ा में पुलिया पर कर रहे युवक की बाइक बही
छिंदवाड़ा के धमनिया में घटामाली नदी पर पुलिया पार करते समय एक युवक की बाइक बह गई। वहीं बाइक चालक को लोगों ने बचा लिया।सीहोर में बुधनी घाट पर उमड़ी टूरिस्ट की भीड़
सीहोर में रविवार को टूरिस्ट की भीड़ पहुंच गई। यहां लोग बुधनी मिड घाट पर पहुंच गए। लगातार बारिश में बुधनी घाट का झरना बेहद खूबसूरत हो गया है। ये नेचुरल खूबसूरती टूरिस्ट को लुभा रही है।Rain Alert: ट्रफ लाइन, चक्रवात से बना लो प्रेशर एक्टिव, रविवार, सोमवार और मंगलवार तीन दिन तक मूसलाधार बारिश का Red Alert