एमपी में अब तक 7% ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक एमपी में जून-जुलाई में औसत बारिश 16.5 इंच दर्ज की जाती है। इस सीजन में अब तक 17.6 इंच बारिश हो चुकी है। यानी एमपी में इस बार जून-जुलाई में होने वाली औसत बारिश से 1.01 इंच यानी 7% ज्यादा बारिश हुई है।
आज यहां बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार 29 जुलाई को एमपी के 21 जिलों में भारी से अतिभारी और हल्की से मध्यम बारिश (Heavy to Very Heavy rain) का अलर्ट जारी किया है। इनमें मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।आज इन 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़ें: Rain Alert: ट्रफ लाइन को लेकर आया बड़ा अपडेट, 29-30 जुलाई को मूसलाधार बारिश का Red Alert
इन जिलों में हल्की बारिश का दौर
वहीं ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर चलेगा।
एमपी के 5 बड़े जिलों में अब तक दर्ज की गई बारिश
जून-जुलाई में एमपी के 5 बड़े जिलों में रविवार 28 जुलाई तक हुई बारिश का आंकड़ा
भोपाल– 23.26 इंच
इंदौर- 13.62 इंच
जबलपुर– 18.96 इंच
ग्वालियर- 13.91 इंच
उज्जैन– 13.60 इंच