scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने 13 से 19 मार्च तक निरस्त की कई ट्रेनें, कई के रूट भी बदले | Railways cancel many trains from March 13 19 many routes change | Patrika News
भोपाल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने 13 से 19 मार्च तक निरस्त की कई ट्रेनें, कई के रूट भी बदले

रेलवे ने सिंगरौली खंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के चलते 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक के लिए कई ट्रेनें निरस्त की तो कई के रूट्स भी बदले।

भोपालMar 11, 2023 / 02:11 pm

Faiz

News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने 13 से 19 मार्च तक निरस्त की कई ट्रेनें, कई के रूट भी बदले

त्योहारी सीजन में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से रेल यात्रा करने जा रहे लोगों के लिए अहम खबर है। अगर आप रेल यात्रा पर जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। भारतीय रेलवे की ओर से कई ट्नों को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही, कई ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं।

 

बताया जा रहा है कि, रेलवे की ओर से ये उलठफेर सिंगरौली खंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के चलते किया जा रहा है। संबंधित कार्य के चलते ये ट्रेनें 13 मार्च से लेकर 19 मार्च 2023 तक के लिए बदलाव किए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें- Breaking News : फॉरेस्ट अमले पर तीर और गोफन से बड़ा हमला, 10 से अधिक घायल

 

ये ट्रेनें निरस्त

– जबलपुर – सिंगरौली – जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जबलपुर से 13 मार्च से लेकर 19 मार्च तक के लिए तो वहीं, सिंगरौली से 14 मार्च से लेकर 20 मार्च तक के लिए निरस्त की गई हैं।

– भोपाल – सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन को भोपाल से 11, 15 और 18 मार्च तक के लिए, जबकि सिंगरौली से 14, 16 मार्च और 21 मार्च को निरस्त की गई है।

– सिंगरौली – निजामुद्दीन – सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन को सिंगरौली से 12 और 19 मार्च को तो वहीं, निजामुद्दीन से 13 और 20 मार्च को निरस्त किया गया है।

 

यह भी पढ़ें- गल्ला व्यापारी की घर में घुसकर हत्या, इस इरादे से आए थे बदमाश, VIDEO


इन ट्रेनों के रूट बदले

– कटनी – बरगवां – कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी 13 से 19 मार्च तक दोनों दिशाओं में ब्यौहारी से बरगवां के के बीच आंशिक रूप से निरस्त की गई हैं।

– हावड़ा – भोपाल एक्सप्रेस हावडा से 13 को और भोपाल से 15 मार्च को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड – पं. दीनदयाल उपाध्याय – प्रयागराज छिवकी – कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।

– संतरागाछी – अजमेर एक्सप्रेस को संतरागाछी से 17 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड – पं. दीनदयाल उपाध्याय – प्रयागराज छिवकी – कटनी मुड़वारा से गुजरेगी।

– कोलकाता – अहमदाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद से 15 को और कोलकाता से 18 मार्च को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाए गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय – प्रयागराज छिवकी – कटनी मुड़वारा होकर गुजरेगी।

– मदार जंक्शन – कोलकाता एक्सप्रेस कोलकाता से 16 मार्च को और मदार जंक्शन से 13 मार्च को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाए गढ़वा रोड – पं. दीनदयाल उपाध्याय – प्रयागराज छिवकी – कटनी मुड़वारा होकर गुजरेगी।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने 13 से 19 मार्च तक निरस्त की कई ट्रेनें, कई के रूट भी बदले

ट्रेंडिंग वीडियो