भोपाल

राहत इंदौरी की पत्नी शायर अंजुम रहबर ने आप छोड़कर थामा कांग्रेस का हाथ

अंजुम रहबर ने रविवार को भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में PCC चीफ कमलनाथ से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कमलनाथ के हाथों ही कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण कर ली।

भोपालAug 06, 2023 / 02:19 pm

deepak deewan

अंजुम रहबर ने रविवार को भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में PCC चीफ कमलनाथ से मुलाकात की

एमपी में तीन माह बाद होनेवाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस में रस्साकशी जारी है। इस बार आम आदमी पार्टी यानि आप भी एमपी में किस्मत आजमाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में इन तीनों दलों में एक दूसरे के नेताओं को तोड़ने का खेल चल रहा है। रविवार को कई नेताओं को कांग्रेस मेें ज्वाइन कराया गया। इनमें मशहूर शायर राहत इंदौरी की पत्नी भी शामिल हैं।
राहत इंदौरी की पत्नी अंजुम रहबर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। वे खुद भी विख्यात शायर हैं। भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने अंजुम रहबर को कांग्रेस की सदस्‍यता दिलाई। इस मौके पर कमलनाथ ने शायर अंजुम रहबर का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया।
गौरतलब है कि अंजुम रहबर ने आम आदमी पार्टी आप को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है। उन्होंने इसी साल अप्रैल माह में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी लेकिन अब वे कांग्रेस में आ गई हैं। शायर अंजुम रहबर एमपी के ही गुना जिले की निवासी हैं।
‘आप’ को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामनेवाली शायर अंजुम रहबर मशहूर शायर राहत इंदौरी की पत्नी हैं। वे देशभर में आयोजित मुशायरों में शामिल होती रहती हैं। गीत गजल, शायरी आदि पर बने टीवी कार्यक्रमों में भी वे अक्सर नजर आती रहती हैं।
अंजुम रहबर ने रविवार को भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में PCC चीफ कमलनाथ से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कमलनाथ के हाथों ही कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण कर ली।

Hindi News / Bhopal / राहत इंदौरी की पत्नी शायर अंजुम रहबर ने आप छोड़कर थामा कांग्रेस का हाथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.