अरुण यादव ने सरकार से पूछे 10 सवाल
पूर्व मंत्री अरुण यादव ने पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह को जिम्मेदार माना है। आगे उन्होंने कहा कि सच्चाई भी उजागर करना चाहिए कि इस अवैध नियुक्ति को उन्होंने किसके दबाव में की और उनपर किस मौजूदा उपमुख्यमंत्री पद पर काबिज नेता ने दबाव बनाकर इस आदेश को जारी करवाया था?
यह भी सच है कि यह अवैध नियुक्ति तत्कालीन परिवहन मंत्री के कार्यकाल के दौरान हुई थी उन्होंने अपने एक बयान (सार्वजनिक हुई वीडियो क्लिपिंग) में स्वीकार किया है कि यह नियुक्ति अवैध थी, अब भूपेंद्र सिंह जी को वह सच्चाई भी उजागर करना चाहिए कि इस अवैध नियुक्ति को उन्होंने किसके दबाव में की और उनपर किस मौजूदा उपमुख्यमंत्री पद पर काबिज नेता ने दबाव बनाकर इस आदेश को जारी करवाया था ?
क्या सरकार को गद्दारों का दबाव है ?
अगर नहीं हो रही तो किसके दबाव में नहीं हो रही ?
क्या एक की सेटिंग सीधे दिल्ली से थी ? 8 – तीन एजेंसियों ने छापेमार कार्यवाही की लेकिन सबके संपत्ति के आंकड़े अलग अलग क्यों ?
क्या कोई जांच एजेंसी सौरभ शर्मा को बचाने का कुप्रयास कर रही है ?
उनके नामों का खुलासा कब होगा ?
क्या उन्हीं नेताओं एवं अफसरों से सौरभ शर्मा को जान का खतरा है ?