scriptBhopal Metro: राजधानी का पहला फाइव स्टार मेट्रो स्टेशन होगा पुल बोगदा, यहां थ्री लेयर की होगी मेट्रो लाइन | Pul Bogda will be the first five star metro station of Bhopal work started of metro project | Patrika News
भोपाल

Bhopal Metro: राजधानी का पहला फाइव स्टार मेट्रो स्टेशन होगा पुल बोगदा, यहां थ्री लेयर की होगी मेट्रो लाइन

Bhopal Metro Project: पुल बोगदा पर शुरू हुआ 5 Star मेट्रो स्टेशन का काम

भोपालJul 14, 2024 / 03:14 pm

Sanjana Kumar

Bhopal news
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट (Bhopal Metro Project) के लिए सुभाष ब्रिज से आगे पुल बोगदा (pul Bogda) की ओर काम शुरू हो गया है। शनिवार से ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic diversion) कर दिया गया। पुल बोगदा से करोंद चौराहा तक करीब आठ किमी लंबी लाइन बिछेगी। पुल बोगदा पर थ्री लेयर मेट्रो लाइन (Three ) के बीच स्टेशन बनेगा।
यह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का पहला फाइव स्टार रेलवे स्टेशन होगा जहां 5 स्टार होटल सरीखी सुविधाएं मिलेंगी। 2027 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर यहां कमर्शियल रन शुरू होगा।

769 करोड़ में बिछेगी अंडरग्राउंड लाइन

भोपाल के सुभाष स्टेशन से आगे पुल बोगदा, ऐशबाग, भोपाल रेलवे स्टेशन, नादरा बस स्टैंड, सिंधी कॉलोनी और आगे करोंद के बीच निर्माण शुरू करने से पहले कंपनी ने जमीन का सर्वे शुरू किया है।
2027 तक इस लाइन को पूरा करने का लक्ष्य है। अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन का काम 769 करोड़ रुपए में पूरा होगा। ऐशबाग से सिंधी कॉलोनी तक 3.39 किमी की अंडरग्राउंड लाइन ट्वीन टनल के माध्यम से निकलेगी।
Bhopal Metro
ये भी पढ़ें: Good News: अब रोड पर नहीं आसमान में सफर, एमपी में शुरू हुआ स्काय बस प्रोजेक्ट पर काम

पहला फाइव स्टार स्टेशन होगा (first Five Metro Station)

यह इंटरचेंज स्टेशन वास्तव में शहर का पहला फाइव स्टार स्टेशन (First five star metro station) होगा, जिंसी से ऐशबाग तक की बाइब्रेंसी इससे बदल जाएगी। क्षेत्र पॉश एरिया में शामिल होगा। यहां लाइन से 300 मीटर आसपास हाइराइज बिल्डिगों का रास्ता खुलेगा।

Hindi News / Bhopal / Bhopal Metro: राजधानी का पहला फाइव स्टार मेट्रो स्टेशन होगा पुल बोगदा, यहां थ्री लेयर की होगी मेट्रो लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो