– पूजा के दौरान घी का दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दीपक टूटा न हो। क्योंकि इससे आपकी पूजा खंडित हो जाएंगी। जिसके कारण आपको शुभ फल के बदले अशुभ फल और आपके ऊपर मां का प्रकोप पड़ सकता है। साथ ही घी के दीपक को कभी भी घर के किसी भी काले गेट के पास न रखें। अगर आप ऐसा करते है तो आपके घर में निगेटिव एनर्जी का वास हो सकता है।
– ऐसे घर की पूजा को भगवान कभी भी स्वीकार नहीं करते हैं जहां पर कबाड़ के रूप में भगवान का खंडित मूर्तियां फेंकी जाती है। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी घर या मंदिर में खंडित मूर्ति नहीं रखना चाहिए। अगर घर में कोई खंडित या टूटी मूर्ति हो तो उसे तुरंत ही नदी में प्रवाहित कर दें। या फिर पीपल के नीचे जाकर रख दें।
– अपने घर में कभी जालें न लगने दे। कहा जाता है कि जिस घर में जालें लगे होते हैं भगवान कभी भी उस घर की पूजा को स्वीकार नहीं करते हैं।
– अपने घर में कभी भी तुलसी का सड़ा हुआ पौधा न रखें। शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु और कृष्ण को तुलसी दल चढ़ाना बहुत ही शुभ होता है। इस प्रसाद के साथ चढ़ाना चाहिए। कई बार होता है कि आप ऐसे ही तुलसी चढ़ा देते है और उसे उठाना भूल जाते है। जिसके कारण वह सूख जाती है। जो कि बहुत ही अशुभ माना जाता है। इसलिए शाम होने से पहले या प्रसाद चढ़ाने के 2-3 घंटे बाद ही उसे उठा लें। साथ ही घर में तुलसी के पौधे को समय-समय पर पानी देते रहें।