scriptइंदौर सहित आठ जिलों में छुट्टी घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश | Public Holiday declared in eight districts including Indore Collector issued orders | Patrika News
भोपाल

इंदौर सहित आठ जिलों में छुट्टी घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Public Holiday: मध्यप्रदेश के इंदौर सहित आठ जिलों में देवउठनी ग्यारस के अवसर पर छुट्टी घोषित कर दी गई है। कलेक्टरों ने इसके संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

भोपालNov 11, 2024 / 06:36 pm

Himanshu Singh

public holiday on 12 november
Public Holiday: मध्यप्रदेश में देवउठनी ग्यारस के अवसर पर इंदौर में समेत आठ जिलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इंदौर, रतलाम, सागर, बैतूल, भिंड, छिंदवाड़ा, सतना और उमरिया जिले में छुट्टी रहेगी। सभी जिलों के कलेक्टरों ने छुट्टी के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश में उल्लेख किया गया है कि स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

देवउठनी एकादशी पर क्या होता है


देवउठनी एकादशी के दिन से चातुर्मास समाप्त हो जाता है और इस दिन से शुभ-मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। इस दिन से मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। इसे देव दिवाली के रूप में भी मनाया जाता है। एकादशी के दिन घर-आंगन दीपों की रोशनी से जगमग होंगे और साथ ही आतिशबाजी भी होगी।
public holiday
इंदौर कलेक्टर ने छुट्टी की घोषणा के आदेश में कहा है 01 नवम्बर 2024 का स्थानीय अवकाश निरस्त करते हुए दिनांक 12 नवम्बर 2024 (देवउठनी ग्यारस) मंगलवार का संपूर्ण जिले के लिये स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
public holiday
सागर जिला कलेक्टर संदीप जीआर ने कैलेण्डर वर्ष 2024 में सागर के लिए निम्नलिखित तिथि को पूरे दिवस के लिए तीसरा स्थानीय अवकाश घोषित करता किया है।

ratlam collector
रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने 12 नवंबर 2024 को मंगलवार को देवउठनी ग्यारस के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इससे पहले भी 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था, लेकिन तब 1 नवंबर को रतलाम में छुट्टी नहीं थी।
ठीक इसी तरह एमपी के सरकारी के सरकारी कैलेंडर के अनुसार 15 नवंबर को भी छुट्टी घोषित की गई है। 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा, गुरुनानक जयंती और बिरसा मुंडा जयंती है।

ये भी पढ़ें- 15 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

13 नवंबर को बुधनी-विजयपुर में अवकाश


बुधनी और विजयपुर सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिस वजह से 13 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है। यह छुट्टियां सिर्फ इन्हीं विधानसभाओं के लिए रहेंगी।

ये भी पढ़ें- सरकार ने घोषित की कल की छुट्टी, बंद रहेंगे दफ्तर और स्कूल-कॉलेज

Hindi News / Bhopal / इंदौर सहित आठ जिलों में छुट्टी घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो