रात 12 बजे घर आकर प्यार का इजहार
मामला भोपाल के हनुमानगंज इलाके का है जहां रहने वाली 21 साल की अंजलि (बदला हुआ नाम) ने रेप की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। अंजलि ने पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसकी दोस्ती कुछ महीने पहले इब्राहिमपुरा में रहने वाले मॉज कुरैशी के साथ एक परिचित के माध्यम से हुई थी। इसके बाद उसके व मॉज के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। इसी दौरान 22 मई को रात 12 बजे मॉज उसके घर आया और फिल्मी स्टाइल में उससे प्यार का इजहार किया। बात करते करते अंजलि भी मॉज से प्यार करने लगी थी और उसने मॉज का प्रपोजल स्वीकार कर लिया। वो मॉज को अपने घर के अंदर ले गई।
वाइफ ने गर्लफ्रेंड बनकर किया पुलिसवाले पति का स्टिंग, हसबैंड के खिलाफ जुटाए सबूत
संबंध बनाकर बोला- अब किस लिए करें शादी
अंजलि (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसी के घर में आरोपी मॉज ने मौका पाकर उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया जिससे उसे कुछ याद नहीं रहा। इसके बाद भी वो उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में जब अंजलि ने मॉज से शादी करने के लिए कहा तो मॉज ने साफ लफ्जों में उससे कहा कि अब किस लिए शादी करें। अंजलि ने ये भी बताया कि उसने मॉज को मनाने की काफी कोशिश की लेकिन वो शादी के लिए तैयार नहीं हुआ और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद अब पीड़िता ने पुलिस में आरोपी प्रेमी मॉज के खिलाफ रेप व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है वो फरार हो गया है।