scriptफिल्मी स्टाइल में रात में लड़की के घर जाकर किया प्यार का इजहार, अब संबंध बनाकर शादी से इंकार | Propose girl at 12 o'clock make relation and turn away from marriage | Patrika News
भोपाल

फिल्मी स्टाइल में रात में लड़की के घर जाकर किया प्यार का इजहार, अब संबंध बनाकर शादी से इंकार

21 साल की लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर रेप किया..शादी करने का कहा तो बोला अब क्यों करूंगा शादी…

भोपालJun 07, 2022 / 05:39 pm

Shailendra Sharma

bhopal_love.jpg

भोपाल. लड़की का दिल जीतने के लिए लड़के ने फिल्मी स्टाइल में रात 12 बजे लड़की के घर पहुंचकर उससे प्यार का इजहार किया। जब लड़की भी उससे प्यार करने लगी तो उसे अपनी बातों में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। कई दिन गुजर जाने के बाद जब लड़की ने प्रेमी से शादी के लिए कहा तो उसने साफ लफ्जों में कह दिया कि अब किस लिए शादी करेंगे और धमकी भी दी। जिसके बाद लड़की थाने पहुंची और आरोपी प्रेमी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई।

 

रात 12 बजे घर आकर प्यार का इजहार
मामला भोपाल के हनुमानगंज इलाके का है जहां रहने वाली 21 साल की अंजलि (बदला हुआ नाम) ने रेप की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। अंजलि ने पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसकी दोस्ती कुछ महीने पहले इब्राहिमपुरा में रहने वाले मॉज कुरैशी के साथ एक परिचित के माध्यम से हुई थी। इसके बाद उसके व मॉज के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। इसी दौरान 22 मई को रात 12 बजे मॉज उसके घर आया और फिल्मी स्टाइल में उससे प्यार का इजहार किया। बात करते करते अंजलि भी मॉज से प्यार करने लगी थी और उसने मॉज का प्रपोजल स्वीकार कर लिया। वो मॉज को अपने घर के अंदर ले गई।

 

यह भी पढ़ें

वाइफ ने गर्लफ्रेंड बनकर किया पुलिसवाले पति का स्टिंग, हसबैंड के खिलाफ जुटाए सबूत



संबंध बनाकर बोला- अब किस लिए करें शादी
अंजलि (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसी के घर में आरोपी मॉज ने मौका पाकर उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया जिससे उसे कुछ याद नहीं रहा। इसके बाद भी वो उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में जब अंजलि ने मॉज से शादी करने के लिए कहा तो मॉज ने साफ लफ्जों में उससे कहा कि अब किस लिए शादी करें। अंजलि ने ये भी बताया कि उसने मॉज को मनाने की काफी कोशिश की लेकिन वो शादी के लिए तैयार नहीं हुआ और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद अब पीड़िता ने पुलिस में आरोपी प्रेमी मॉज के खिलाफ रेप व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है वो फरार हो गया है।

Hindi News / Bhopal / फिल्मी स्टाइल में रात में लड़की के घर जाकर किया प्यार का इजहार, अब संबंध बनाकर शादी से इंकार

ट्रेंडिंग वीडियो