पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन 2 : लॉकडाउन में इस तरह रखें बुजुर्गों का ख्याल, पीएम मोदी ने भी ‘सप्तपदी’ के जरिये की है अपील
जोन के हिसाब से इन नंबरों पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत
शहर में हर घर तक किराना और सब्जी पहुचाने का जिम्मा नगर निगम का है। किराना हर इलाके में पहुंचाने का जिम्मा निगम के जोन अधिकारियों को दिया गया है। अगर इसमें दिक्कत हो तो जोन अधिकारियों की नंबर सीरीज 9424499901 से लेकर 9424499919 तक कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि, आखिर के दो नंबरों में संबंधित जोन के नंबर दर्ज कर कॉल किया जा सकता है। इसी तरह सब्जी मामले में सहायक स्वास्थ अधिकारी की नंबर सीरीज 9424499801 से लेकर 9424499819 है। मोबाइल नंबर के अंतिम दो अंक में जोन नंबर दर्ज कर अपने जोन से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन में ऑनलाइन कंपनियां हुई फैल, गली-मोहल्ले की दुकानें बनीं ‘संजीवनी’
नोडल अधिकारी को इस नंबर पर करें शिकायत
इसी तरह कोरोना कंट्रोल रूम में 104 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। निगम की ओर से जिस अपर आयुक्त को नोडल अफसर बनाया उनका नंबर 9425112611 है। इसपर भी शिकायत की जा सकती है।