दरअसल पिछले दिनों मध्यप्रदेश में चले सियासी political drama संग्राम के बीच कांग्रेस के कुछ विधायक लापता हो गए थे, जिसके बाद उनकी वापसी का दौर शुरू होते ही सिंधिया समर्थक विधायक अपने फोन बंद करके व कुछ सुरक्षा लौटा कर बेंगलुरु चले गए। ऐसा करने से मध्यप्रदेश की सरकार अस्थिर हो गई। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसी बीच कांग्रेस से त्यागपत्र देकर भाजपा ज्वाइन कर ली। जिसके चलते इन विधायकों ने भी अपने त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिए। लेकिन इन त्यागपत्रों की सत्यता जानने के आधार पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अपने सामने आने को कहा।
एक ओर जहां आज ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए नामांकन भरा गया। वहीं सिंधिया समर्थक विधायकों के भोपाल आने की सूचना मिलते ही कांग्रेस समर्थक भी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंच गए। सिंधिया समर्थक विधायकों को लेने पहुंची बस के एयर पोर्ट पहुंचने के कुछ ही देर बाद विधायकों के आने से पहले ही भाजपा समर्थक व कांग्रेसियों में झड़प होने लगी। जिसको देखते हुए एयरपोर्ट भोपाल परिसर में धारा 144 लागू कर दी गई है।