scriptजैन समाज के सबसे बड़े संत का प्रधानमंत्री मोदी भी ले चुके हैं आशीर्वाद, भेंट में मिली थी ये किताब | Prime Minister Modi meeting with Jain muni Vidyasagar Ji Maharaj 2016 | Patrika News
भोपाल

जैन समाज के सबसे बड़े संत का प्रधानमंत्री मोदी भी ले चुके हैं आशीर्वाद, भेंट में मिली थी ये किताब

पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन मुनि विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया था, तो 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी भी…

भोपालOct 03, 2017 / 12:29 pm

sanjana kumar

 bhopal hindi news,sharad purnima,vidyasagar maharaj,sanyam swarn mahotsav,latest bhopal news in hindi,Sharad Purnima 2017,Swarn Mahotsav,prime misnister narendra modi with Vidyasagar Maharaj,jain muni vidyasagar ji maharaj,atal bihari bajpai with Vidyasagar Maharaj

Modi With Jain Muni Vidyasagar ji Maharaj in habibganj jain temple of Bhopal in last year 2016

 

भोपाल। 5 अक्टूबर को दिगम्बर जैन संत आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के पचासवें दीक्षा वर्ष का भव्य आयोजन किया जा रहा है। “संयम स्वर्ण महोत्सव” नामक इस भव्य आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सम्मानित किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन मुनि विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया था, वहीं 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी भी मुनि विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद लेने इंदौर पहुंचे थे। पढ़ें पूरी खबर…

आचार्य श्री ने भेंट की थी किताब

पिछले साल यानी वर्ष 2016 में भोपाल के शौर्य स्मारक का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचे थे। उन्होंने लाल परेड ग्रांउड पर पूर्व सैनिकों के परिजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद वे उस वक्त अचानक चर्चा में आ गए थे जब वे हबीबगंज स्थित जैन मंदिर पहुंचे और जैन मुनि विद्यासागर जी महाराज से 10 मिनट अकेले में बातचीत की। उसके बाद उनका आशीर्वाद लिया। बताया जाता है कि जैन मुनि ने मोदी को राष्ट्रीय मुद्दों पर कुछ सलाह दी। साथ ही मोदी को एक किताब ‘अंग्रेजी का शब्दजाल’ भी भेंट की।

तब इंदौर आए थे तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं बल्कि इससे पहले 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी इंदौर पहुंचे और मुनि विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया। अटल महाराज के दर्शन करने के लिए इंदौर के गोम्मट गिरी पहुंचे थे।

इस बार एमपी के सीएम लेंगे आशीर्वाद

इस बार दिगम्बर जैन संत आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के पचासवें दीक्षा वर्ष के अवसर पर महाराज के भव्य संयम स्वर्ण महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनका आशीर्वाद लेंगे। सीएम को इस भव्य स्वर्ण महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा।

यहां होगा भव्य स्वर्ण महोत्सव का आयोजन

दिगम्बर जैन संत आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के पचासवें दीक्षा वर्ष के अवसर पर भोपाल में भव्य “संयम स्वर्ण महोत्सव” का आयोजन 5 अक्टूबर, शरद पूर्णिमा के दिन रविन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर किया जा रहा है। शाम सात बजे से होने वाले इस आयोजन में बीस से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रमक्रप्रस्तुत किए जाएंगे। सबसे बड़ा आकर्षक उड़ीसा का प्रिंस ग्रुप होगा। इस ग्रुप ने कलर्स टीवी के इंडिया गोट टेलेंट का प्रथम पुरस्कार जीता था। इसके सती चंदनबाला पर नाटक, आर्मी थीम पर डांस, आचार्यश्री पर आधारित नृत्य नायिकाओं की प्रस्तुति की जाएगी।

 bhopal hindi news,sharad purnima,vidyasagar maharaj,sanyam swarn mahotsav,latest bhopal news in hindi,Sharad Purnima 2017,Swarn Mahotsav,prime misnister narendra modi with Vidyasagar Maharaj,jain muni vidyasagar ji maharaj,atal bihari bajpai with Vidyasagar Maharaj

Hindi News / Bhopal / जैन समाज के सबसे बड़े संत का प्रधानमंत्री मोदी भी ले चुके हैं आशीर्वाद, भेंट में मिली थी ये किताब

ट्रेंडिंग वीडियो