वायरल वीडियो पर ये बोले पंडित प्रदीप मिश्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा ने इंटरव्यू के दौरान अपनी सफाई देते हुए कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो महाराष्ट्र की कथा का है और 14 साल पुराना है। उस वीडियो को एडिट करके वायरल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन विरोधी लोग ऐसे मुद्दे उठाकर लोगों को भड़काते हैं । इसके आगे विवाद को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राधारानी का जन्म रावल गांव में हुआ है। उन्होंने बरसाने में जाकर निवास किया। मेरी राधारानी पूरे बृज में निवास करती हैं। राधा सर्वस्व बिराज हैं। मुझे बदनाम करने के लिए उस वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया।
‘प्रेमानंद महाराज हमारे पूज्य गुरूजी उनसे कोई विवाद नहीं’
इंटरव्यू के दौरान जब प्रदीप मिश्रा से पूछा गया कि प्रेमानंद महाराज आपसे बेहद नाराज हैं तो उन्होंने कहा कि परम पूज्य गुरूजी प्रेमानंद महाराज को गलत वीडियो दिखाया गया है। हमने व्यास पीठ से उन्हें नमन किया है और वो जब हमें बुलाएंगे हम दंडवत होते हुए उनके चरणों में पहुंच जाएंगे। हमारा पूज्य गुरुजी से कोई विवाद नहीं है। मैं उनके चरणों का दास हूं। उनका आशीर्वाद सदा बना रहे।