scriptशराब पर सियासी संग्राम : कांग्रेस को मंत्री विश्वास सारंग का जवाब | Politics over liquor ban: Minister Vishwas Sarang's reply to Congress | Patrika News
भोपाल

शराब पर सियासी संग्राम : कांग्रेस को मंत्री विश्वास सारंग का जवाब

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा उमा भारती के शराब बंदी अभियान को कांग्रेस ने दूसरे तरीके से पेश किया, शराबबंदी के लिए जनजागरण शुरु करना होगा।

भोपालFeb 07, 2021 / 06:34 pm

Shailendra Sharma

sharabbandi.png

,,

भोपाल. पूर्व सीएम उमा भारती के शराबबंदी को लेकर अभियान चलाए जाने के ऐलान के बाद मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष में बैठी कांग्रेस लगातार शराबबंदी की मांग करते हुए प्रदेश सरकार पर हमले बोल रही है तो वहीं अब प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस को जवाब दिया है और सरकार का बचाव किया है। सारंग ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने उमा भारती के बयान को दूसरे तरीके से परोसा है।

 

vishwas.jpg

शराब पर तेज हुई सियासी ‘जंग’
शराबबंदी को लेकर लगातार कांग्रेस की तरफ से हो रही बयानबाजी को लेकर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बीजेपी की सरकार हमेशा से ही नशे के खिलाफ है। इसीलिए नर्मदा यात्रा के दौरान नशामुक्ति को मुख्य बिंदु में रखा गया था। उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोगों को शराब की कुरीति से दूर रहना चाहिए। लेकिन हमें अगर शराब की कुरीति को दूर करना है तो समाज को इसके लिए आगे आना होगा क्योंकि सरकार अकेले खड़े होकर कुछ नहीं कर सकती है। उन्होंने उमा भारती के शराबबंदी के खिलाफ अभियान शुरु करने को लेकर कहा कि हम सभी लोग नशे के खिलाफ हैं लेकिन कांग्रेस उमा भारती के अभियान को दूसरे तरीके से परोस कर राजनीति कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस भला शराबबंदी पर कुछ कैसे बोल सकती है क्योंकि खुद कमलनाथ ने सलमान खान को शराब परोसी थी।

pc_sharma.jpg

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- ‘हिम्मत कर शराबबंदी करें सीएम’
बता दें कि इससे पहले रविवार को ही कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने शराबबंदी की मांग करते हुए कहा था कि, उमा भारती द्वारा शराबबंदी अभियान का फैसला स्वागत योग्य है। उमा के इस अभियान को कांग्रेस का भी पूरा सहयोग है। पीसी शर्मा ने कहा था कि उमा भारती के अभियान को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री को प्रदेश में गांधी जयंती के मौके पर शराब बंदी लागू कर देना चाहिए। उन्होंने मांग की थी कि न सिर्फ शराब बल्कि अन्य नशीले पदार्थों की ब्रिकी पर भी रोक लगना चाहिए। क्योंकि,इसका सबसे ज्यादा शिकार गरीब तबका हो रहा है, जिसका इस तबके पर सबसे ज्यादा बुरा असर हो रहा है। गरीब आदमी अपनी कमाई शराब और अन्य नशों में खर्च कर रहा है इससे बच्चों की शिक्षा से लेकर उनके पोषण तक पर असर पड़ रहा है। शर्मा ने कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हिम्मत करके शराब बंदी करना चाहिए।

देखें वीडियो- 30 से ज्यादा पिस्टल, कट्टे और रायफल जब्त

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z63el

Hindi News / Bhopal / शराब पर सियासी संग्राम : कांग्रेस को मंत्री विश्वास सारंग का जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो