ये भी पढें – 20 से ज्यादा जिलों में IMD की चेतावनी, कहीं कोहरा तो कहीं शीतलहर का सितम, हवाई-रेल यातायात में खलल सांसद आलोक शर्मा का नया साल(Alok Sharma)
परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर हूं। नववर्ष शहर विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो यही प्रार्थना परिवार के साथ कर रहे हैं। एक जनवरी को देव दर्शन के साथ दिन की शुरुआत करेंगे।
ये भी पढें – 114 दिन में श्रीवास्तव को दूसरी नियुक्ति, अब राज्य निर्वाचन आयोग के नए आयुक्त रामेश्वर शर्मा, विधायक, हुजूर(Rameshwar Sharma)
शहर विकास और अपने क्षेत्र के प्रोजेक्ट इस वर्ष किसी रूप में आगे बढ़ेंगे। इस पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। दिन की शुरुआत हनुमान चालीसा के साथ करेंगे। हिंदु मान्यता के अनुसार गुड़ी पडवा के दिन नववर्ष मनाया जाता है।
आरिफ मसूद, कांग्रेस विधायक, मध्यक्षेत्र(Arif Masood)
नए साल के पहले दिन हमेशा एक कार्यक्रम करते हैं। इसमें इमाम, मुआज्जिनों और पुजारियों को उपहार वितरित किए जाते हैं। यहीं कार्यक्रम होगा और सबको बधाई दी जाएगी, ताकि नया साल सबके लिए बेहतर हो।
आतिफ अकील, विधायक, उत्तर(Atif Akil)
नए साल पर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान होता है। सबको नए साल की शुभकामनाएं देंगे। इसके अलावा कोई विशेष कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।