आपको करना है बस ये एक काम
तुलसी के गमले के पास एक कटोरी रख दें। इसके बाद गंगाजल लें और इसे धीरे-धीरे कटोरी में डालें। इस दौरान 5 या 7 बार पितरों का नाम दोहराते रहें। अब कटोरी में भरे गंगाजल को घर के हर कोने में छिड़क दें। बचे हुए पानी को फिर से तुलसी के पौधे में डाल दें। ऐसा करने से घर से सारी नेगेटिविटी दूर हो जाएगी। पितरों के आशीर्वाद से घर में हो रही पैसों की तंगी चंद दिनों में ही दूर हो जाएगी। घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहेगा।
डिस्क्लेमर- ये सारी जानकारी शास्त्रों और लोक मान्यताओं पर आधारित है, पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें : शास्त्रों में वर्जित माना गया है इस दिन घर में रोटी बनाना, चूल्हे पर तवा तक रखने की है मनाही