मध्य प्रदेश में रोजाना पेट्रोल डीजल के दामों में उतार चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट आई है। आज खुले पेट्रोल के दाम 81.53 पैसे प्रति लीटर हैं। कल से लेकर आज तक पेट्रोल के दामों में 08 प्रति लीटर की दर से कमी आई है। वहीं, डीज़ल के दामों पर नज़र डालें तो एमपी में आज इसकी कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है। एमपी में आज डीज़ल के दाम 72.59 पैसे प्रति लीटर दर्ज किये गए हैं, जो कल से लेकर आज तक 01 फैसा प्रति लीटर की दर से कम हुए हैं। वहीं, प्रदेश के मुख्य शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों पर नज़र डालें तो, यहां थोड़ा अलग उतार चढ़ाव देखने को मिला है।
पढ़ें ये खास खबर- जानलेवा हवा में सांस ले रही है 40% आबादी, राजधानी के हुए बुरे हालात
(today Petrol diesel rate in bhopal) लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
बात, राजधानी भोपाल में पेट्रोल डीजल के दामों में कमी दर्ज की गई है। आज खुले पेट्रोल के दाम 80.85 पैसे हो गए हैं, जो कल से लेकर आज तक 09 पैसे प्रति लीटर की दर से कम हुए हैं। वहीं, आज भोपाल में डीजल के दामों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। शहर के पेट्रोल टेंकों पर आज भी डीज़ल 71.98 पैसे प्रति लीटर ही बिक रहा है। जानकारों की माने तो, रोज़ाना पेट्रोल डीजल के दामों में हो रहे उतार चढ़ाव का कारण रुपये की कमजोर हालत या मज़बूती है।
पढ़ें ये खास खबर- क्या आप भी हैं चाय के शौकीन ? अगर हां, तो कर रहे हैं अपनी सेहत से खिलवाड़
(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम
नोटः याद रखें कि, किसी भी शहर के टेंक पर पेट्रोल-डीजल की कीमत एक समान नहीं हो सकती। कारण ये है कि, हमारी ओर से शहर के दाम बताए गए हैं। लेकिन, अलग अलग पेट्रोल टेंक पर पेट्रोल या डीज़ल पहुंचाने में अलग अलग ट्रांसपोर्टेशन चार्ज लगता है, इसलिए हर टेंक पर प्रति लीटर के चार्ज में 2-4 पैसे अंतर होगा।