
भोपाल। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। राजधानी भोपाल में भी इनके दामों में उछाल जारी है। लगातार महंगे होते पेट्रोल-डीजल से आम जन की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक ऑयल कंपनियों ने मई 2022 के बाद से पेट्रोल-डीजल (Petrol, diesel prices today) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन अलग-अलग शहरों में वैट दरों की वजह से कीमतों में उतार-चढ़ाव की स्थिति लगातार देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर हैं। तेल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। एमपी के सभी शहरों में पेट्रोल की कीमत 108 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा है। वहीं डीजल के भाव भी 93 रुपए प्रति लीटर के ऊपर हैं। राजधानी भोपाल में जहां आज भी कुछ उछाल दर्ज किया गया है। तो उज्जैन और सीधी समेत कई शहरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol, diesel prices today) के रेट में गिरावट आई है।
भोपाल में बढ़े हैं दाम
राजधानी भोपाल में पेट्रोल-डीजल (Petrol, diesel prices today) के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। आज यानी शनिवार को भोपाल में पेट्रोल की कीमतों में दो पैसे का इजाफा किया गया है। अब इसकी कीमत 108.67 रुपए दर्ज की गई है। तो इंदौर में भी पेट्रोल के दामों में 6 पैसे बढ़े हैं। इसके बाद वहां पेट्रोल की कीमत 108.64 रुपए प्रति लीटर रही। उधर उज्जैन में शनिवार को पेट्रोल करीब 47 पैसे सस्ता हुआ है, शनिवार को यहां रेट 108.54 रुपए प्रति लीटर हैं। सीधी में पेट्रोल 15 पैसे कम होकर 110.20 रुपए में मिल रहा है। उमरिया में 42 पैसे सस्ता होकर पेट्रोल 110.29 रुपए में है। धार में पेट्रोल 46 पैसे महंगा हुआ है, यहां 110.07 रुपए में है। देवास, दतिया, हरदा, जबलपुर आदि शहरों में भी इनकी कीमतों में इजाफा देखा गया है।
जानें डीजल के भाव
डीजल रेट (Petrol, diesel prices today) की बात करें तो सूबे में आज भाव 93 रुपए के पार है। (Petrol, diesel prices today) डीजल दो पैसे सस्ता होकर आज 93.92 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है। इंदौर में भाव 93.92 रुपए है। हरदा में 94.55 रुपए, झाबुआ, जबलपुर, खरगोन आदि जिलों में भी डीजल महंगा हुआ है। उज्जैन में शनिवार डीजल 93.82 रुपए है, यहां भाव 43 पैसे बढ़े हैं। सीधी में रेट 14 पैसे सस्ता होकर 95.37 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है। शहडोल में भाव 23 पैसे गिरने के बाद आज यहां डीजल का भााव 96.14 रुपए प्रति लीटर है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में रेट
पेट्रोल-डीजल (Petrol, diesel prices today) की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं।
Published on:
08 Oct 2022 12:54 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
