scriptबड़ी खबर : ज्ञानवापी की तरह भोपाल रियासत की जामा मस्जिद को लेकर दायर होगी पिटीशन, तैयारी पूरी | petition will be filed regarding Jama Masjid of Bhopal State Like Gyanvapi preparation complete | Patrika News
भोपाल

बड़ी खबर : ज्ञानवापी की तरह भोपाल रियासत की जामा मस्जिद को लेकर दायर होगी पिटीशन, तैयारी पूरी

उत्तर प्रदेश की ज्ञानवापी का मामला दायर करने वाले जाने माने वकील हरिशंकर जैन मामले की पैरवी करेंगे।

भोपालAug 08, 2023 / 03:25 pm

Faiz

Jama masjid bhopal

बड़ी खबर : ज्ञानवापी की तरह भोपाल रियासत की जामा मस्जिद को लेकर दायर होगी पिटीशन, तैयारी पूरी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी जल्दी ही उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित ज्ञानवापी मामले की तरह पिटीशन दायर होने वाली है। पिटिशन दायर करने के लिए तमाम सबूतों के आधार पर कागजी तैयारी पूरी की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश की ज्ञानवापी का मामला दायर करने वाले जाने माने वकील हरिशंकर जैन मामले की पैरवी करेंगे। वहीं, संस्कृति बचाओ मंच की ओर से ये पिटीशन दायर कराई जाएगी।

इस संबंध में संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि, अधिवक्ता हरिशंकर जैन से भोपाल के इस मामले पर चर्चा कर तमाम कागजी सबूत उन्हें भेजे गए हैं। पिटीशन दायर करने को लेकर हरिशंकर जैन की ओर से सहमति भी मिल गई है। उन्होंने दावा किया कि, भोपाल शहर के चौक बाजार में स्थित जामा मस्जिद को शिव मंदिर के स्थान पर बनाया गया था।

 

यह भी पढ़ें- भारत के वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर शख्स का पेशाब करते वीडियो वायरल, GRP का कहीं पता नहीं


संगठन का दावा- सबूत मौजूद

Jama masjid bhopal

दावा है कि, साल 1908 के भोपाल गजेटियर में मंदिर के स्थान पर मस्जिद बनाने का जिक्र है। नवाब शासन काल में सील मुहर के साथ भोपाल गजेटियर जारी किया था। गजेटियर में भोपाल की महिला नवाब कुदसिया बेगम ने मंदिर हटाकर मस्जिद बनाने का जिक्र किया है। गजेटियर में साल 1832 में मंदिर के स्थान पर मस्जिद निर्माण करने का उल्लेख है। 1857 में पांच लाख रुपए की लागत से मंदिर के स्थान पर मस्जिद का निर्माण कराया गया था। दावा ये भी है कि, जामा मस्जिद के स्थान पर सभा मंडप नाम का शिव मंदिर था, जहां 1 हजार से अधिक बच्चे धर्म और वेदों का ज्ञान गृहण करते थे।

 

यह भी पढ़ें- सनसनी : पेड़ से लटकी मिली हेड कांस्टेबल की लाश, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप


सर्वे की मांग पर भी सरकारों ने नहीं लिया एक्शन

मस्जिद के गुंबद आज भी मंदिर के शिखर है। कथित गुम्बजों में शिव मंदिर के कलश आज भी मौजूद हैं। नवाब काल में भोपाल के हिंदू धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने का दावा किया गया है। इससे जुड़े कई सबूत केंद्र से लेकर राज्य सरकार को भेजे गए हैं। अध्ययन के बाद वकील जैन ने पटिशन की स्वीकृत कर ली है। पुरातात्विक सर्वे की मांग पर भी सरकारों की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया। चंद्रशेखबर तिवारी के अनुसार, इसी महीने याचिका दर्ज कर न्यायालय से इंसाफ की गुहार गाएंगे।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / बड़ी खबर : ज्ञानवापी की तरह भोपाल रियासत की जामा मस्जिद को लेकर दायर होगी पिटीशन, तैयारी पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो