scriptPatrika Radio: कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 60 हजार के पार पहुंचा | patrika radio coronavirus audio bulletin 12.00 pm 09 may 2020 | Patrika News
भोपाल

Patrika Radio: कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 60 हजार के पार पहुंचा

Patrika Radio पर सुनिए कोरोना से जुड़ी 12 बजे तक की बड़ी ख़बरें

भोपालMay 09, 2020 / 11:32 am

Manish Gite

radio.jpg

,,

 

देश में कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या करीब 60,000 पहुंच गई है जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,900 से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 3390 नए केस दर्ज किए गए हैं और 103 लोगों की मौत हो गई है। हमारा रिकवरी रेट बढ़ा है। पिछले 24 घंटे में 1273 ठीक हुए हैं। ठीक होने की दर 29.36 प्रतिशत हो गई है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 216 जिले में अब तक एक भी केस नहीं आया है। 42 जिलों में पिछले 28 दिन से केस नहीं आया। 29 जिलों में 21 दिनों में कोई केस नहीं आया। 36 जिले ऐसे हैं जिनमें 14 दिन से कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। जबकि 46 जिले ऐसे हां जहां 7 दिनों से कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।

 

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन की चपेट में आए मजदूरों के शव आज जबलपुर लाए जाएंगे, जहां से उन्हें शहडोल लाया जाएगा। हादसे में मरने वाले सभी 16 मजदूर शहडोल के रहने वाले थे। जबकि इनमें से 10 लोग एक ही गांव के थे।

 

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 3400 पर पहुंच गया। सबसे अधिक इंदौर में 1780, भोपाल में 700 और उज्जैन में 220 मरीज हो गए हैं। प्रदेश में लगभग 190 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जिसमें से सबसे अधिक 87 मौत इंदौर में हुई है।

 

इधर 1988 बैच की आईएएस अफसर वीरा राणा को मध्यप्रदेश का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। मध्यप्रदेश में 24 रिक्त हुई सीटों पर होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। बीएल कांताराव के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने पर यह पद खाली हो गया था।

पत्रिका की अपील है कि आप भी अपने घरों में रहें और स्वस्थ रहें।

Hindi News / Bhopal / Patrika Radio: कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 60 हजार के पार पहुंचा

ट्रेंडिंग वीडियो