महारूद्राभिषेक में लगेगी ये पूजन सामग्री
अगर आप भी पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव का महारूद्राभिषेक करना चाहते हैं तो आपको पहले से कुछ पूजन सामग्री अपने पास रखनी होगी जो कि पूजन के दौरान लगने वाली है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन कौन सी पूजन सामग्री आपको पहले से तैयार रखनी है।गुरूदेव की बड़ी भविष्यवाणी…’शादी की तो कम हो जाएंगी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की शक्तियां’
पूजन सामग्री- मिट्टी का पार्थिव शिवलिंग, एक लोटा जल, गेहूं के 21 दाने, 5 कमल गट्टे, चावल के 108 दाने, 21 काली मिर्च, 1 चुटकी काला तिल, 1 धतूरा, 7 बेलपत्र, 7 शमी पत्र, 7 लाल फूल, 7 पुष्प सादे, दूध, दही, शहद, घी, गंगाजल, शक्कर, इत्र, 3 गोल सुपारी, रोली और कलावा, अबीर, गुलाल, पीला चंदन, कपूर, 2 दीपक घी के (एक जलाकर रखने के लिए और एक आरती के लिए),2 जनेऊ (एक गणेश जी के लिए और एक शिवजी के लिए), लौंग, इलायची, पान के पत्ते, 5 फल, मिठाई, धूपबत्ती।