scriptअभी-अभी आई पंचायत 3 की रिलीजिंग डेट, मार्च में ये वेबसीरीज भी मचाएंगी धूम | panchayat 3 releasing new date ashram 4 patal lok 2 on ott 3 web series releasing in march 2024 | Patrika News
भोपाल

अभी-अभी आई पंचायत 3 की रिलीजिंग डेट, मार्च में ये वेबसीरीज भी मचाएंगी धूम

मध्य प्रदेश बॉलीवुड का खास हिस्सा हो चला है। फिल्मों के साथ ही वेबसीरीज में भी एमपी की खूबसूरती और सादगी डायरेक्टर्स को लुभा रही है। ऐतिहासिक महल ही नहीं बल्कि, एमपी के शहर और गांव भी डायरेक्टर्स की पसंद बन गए हैं… क्राइम, थ्रिलर पसंद करने वाले हों या सादगी इस बार इन तीनों का कॉम्बीनेशन लिए तीन वेबसीरीज देखने को तैयार हो जाएं… मार्च 2024 में आने वाली पंचायच 3 से लेकर इन बड़ी वेबसीरीज की रिलीजिंग डेट को कर लें नोट…

भोपालFeb 19, 2024 / 01:10 pm

Sanjana Kumar

panchayat_season_three_release_on_valentines_day_vasant_panchami.jpg

मध्य प्रदेश बॉलीवुड का खास हिस्सा हो चला है। फिल्मों के साथ ही वेबसीरीज में भी एमपी की खूबसूरती और सादगी डायरेक्टर्स को लुभा रही है। स्थिति ये है कि मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक महल ही नहीं बल्कि शहर और गांव भी डायरेक्टर्स की पसंद बन गए हैं। ऐसी ही कुछ वेबसीरीज की शूटिंग एमपी में की गई हैं। ये वे वेब सीरीज हैं जिनके दर्शक दीवाने हैं। आपको बता दें कि ये वेब सीरीज जल्द ही एमपी के खूबसूरत महलों और नेचर के साथ आपका दिल लूटने ओटीटी पर जल्द ही रिलीज होने जा रही हैं।

panchayat_three_officially_releasing_new_date_note_down.jpg

पंचायत 3

नए साल की शुरुआत में ही दर्शकों के बीच चर्चा थी कि पंचायत सीजन 3 जनवरी में रिलीज होगी। आए दिन इसकी डेट को लेकर नए खुलासे किए जा रहे हैं। वहीं अब मिल रहे बड़े अपडेट के मुताबिक पंचायत 3 वेब सीरीज 3 मार्च को रिलीज होगी। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी पुष्टी नहीं की गई है। आपको बता दें कि पंचायत 3 में नजर आने वाला फुलेरा गांव वास्तव में एमपी का महोडिया गांव है। वहीं का पंचायत रूम है और फिल्म में मुख्य कलाकारों के साथ ही नजर आने वाले ग्रामीण भी असल में उसी गांव के हैं।

ashram_season_four_web_series_officially_releasing_date_note_down.jpg

आश्रम 4

आश्रम वेब सीरीज भी दर्शकों की फेवरेट वेबसीरीज है। ये वेबसीरीज भी जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। आपको बता दें कि आश्रम वेबसीरीज की ज्यादातर शूटिंग भोपाल और उसके आसपास पूरी की गई है। वेब सीरीज में नजर आने वाला बाबा निराला का आवास वास्तव में एमपी की राजधानी भोपाल का नूर-अस-सबा पैलेस है। करीब 18 एकड़ इलाके में फैला ये महल भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह खान ने अपनी बेटी आबिदा के लिए तैयार करवाया था। इस महल का निर्माण साल 1920 में किया गया था। आश्रम-3 के लिए मेकर्स ने इस पैलेस को किराये पर लिया था। दो महीने के लिए शूटिंग करने के मकसद से इस पैलेस को रेंट किया गया था। इसके लिए मेकर्स को करीब 50 लाख रुपए किराया चुकाना पड़ा। दो महीने में आश्रम की शूटिंग पूरी हुई। आम लोगों को यहां एक रात रुकने के लिए 7 हजार से 17 हजार रुपए तक चुकाने पड़ते हैं। और अब ये वेबसीरीज ओटीटी पर आने को तैयार है। हालांकि इसकी भी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसी साल ये वेबसीरीज ओटीटी पर रिलीज होगी।

patal_lok_season_two_web_series_officially_releasing_date_note_down.jpg

पाताल लोक 2

आगामी बोल्ड और दमदार सीरीज पाताल लोक 2 अपनी घोषणा के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रही है। निर्माताओं ने सीरीज में प्रमाणिकता बनाए रखने की हर मुमकिन कोशिश की है और यही वजह है कि पाताल लोक को देशभर के कई शहरों और गांवों से लेकर कस्बों तक में शूट किया गया है। इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज को एक या दो नहीं बल्कि छह शहरों में फिल्माया गया है। दिल्ली, गुडग़ांव, रोहतक, चित्रकूट, अहमदाबाद और मुंबई में फिल्माई गई है। इस सीरीज को इन शहरों में अलग-अलग 110 लोकेशन्स पर शूट किया गया है। पाताल लोक चित्रकूट जैसे इंटेंस शहर में फिल्माए जाने वाली यह पहली वेबसीरीज बन गई है। आपको बता दें कि जल्द ही ये वेबसीरीज भी ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है। हालांकि पाताल लोक 2 वेबसीरीज की रीलिजिंग डेट को लेकर भी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Hindi News / Bhopal / अभी-अभी आई पंचायत 3 की रिलीजिंग डेट, मार्च में ये वेबसीरीज भी मचाएंगी धूम

ट्रेंडिंग वीडियो